रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रतलाम मंडल के नीमच स्टेशन भी यात्री सुविधा के लिए काम चल रहे हैं। प्लेटफ ॉर्म 1 पर 200 मीटर एरिया को शेड से कवर करने शेड लगाने का काम चल रहा है। एक तरफ सुलभ कॉॅम्प्लेक्स से लेकर पार्सल आफि स तक 60 मीटर तथा दूसरी तरफ आरपीएफ थाने से फु टओवर ब्रिज की सीढी तक 30 मीटर शेड बढ़ाया जा रहा है। खुदाई होने के बाद अब पोल व सीट लगाने का काम होगा। इसी तरह प्लेटफ ॉर्म नंबर 2 पर लगे शेड में कुछ जगह खाली जगह छूटी हुई है, वहां भी 20 मीटर का शेड लगाया जा रहा है। प्लेटफ ॉर्म पर शेड बढऩे से धूप व बारिश में खड़े रहकर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। यह कार्य पूरी तरह से मार्च माह तक पूरा हो जाएगा।
कोच तक होगी प्लेटफ ॉर्म की उंचाई
स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म को हाईलेवल श्रेणी में किया जा रहा है। नंबर 1 की वर्तमान में ऊंचाई पटरी से 45 सेंटीमीटर है। इसके कारण यात्रियों को ट्रेन में चढऩे उतरने में परेशानी होती है। रेलवे अब प्लेटफ ॉर्म का लेवल 84 सेंटीमीटर तक ऊंचाई कर रहा है। इससे प्लेटफ ॉर्म का लेवल कोच के पास तक आ जाएगा। यात्रियों को कोच में चढने-उतरने में आसानी होगी। यह काम स्टेशन के 600 मीटर लंबे प्लेटफ ॉर्म पर हो रहा है।
फु टओवर ब्रिज के पास बनेगी नई बिल्डिंग
नए भवन का भी हो रहा है निर्माण
स्टेशन पर सुविधाओं का विस्तार के साथ ही वहां काम भी बढऩे लगा है। इसके लिए वर्तमान बिल्डिंग छोटी पडऩे लगी है। स्टेशन पर कुछ नई बिल्डिंग बनाने के प्रोजेक्ट भी शामिल है। एक बिल्डिंग फु टओवर ब्रिज के पास बनेगी, जहां से स्टेशन के कार्यों का संचालन होगा। जरूरत के हिसाब से अलग-अलग जगह निर्माण किया जा रहा है। भवन तैयार होने के बाद एक ही छत के नीचे सारे कार्य होंगे।
मार्च माह तक होगा कार्य पूर्ण
अभी रेल लाइन को विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। नीमच तक कार्य कम्पलीट हो गया है। चित्तौड़ तक मार्च माह तक कंपलीट हो जाएगा। वहीं दोहरीकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस वर्ष में कंपलीट हो जाएगा। इन कार्यो के बाद नीमच रूट पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ेगा और नीमच जंक्शन होने के चलते यहां के प्लेटफार्म को भी स्टेंडर्ड मानक का बनाया जा रहा है। जिसकी ऊचांई ४५ सेंटीमीटर से बढ़ाकर 84 सेंटीमीटर की जा रही है। वहीं शेड का कार्य और बैंच भी लगेगी। इस वर्ष में कार्य पूरे हो जाएंगे और नीमच जंक्शन हो जाएगा।
– एन. दास, सहायक मंडल इंजीनियर नीमच रेलवे मंडल।