उनका कहना है कि मंडी के जावद गेट और चंगेरा गेट के पास ब्रेकर नहीं बनने से आए दिन वहां लोग सड़क हादसे का लोग शिकार होते रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार मंडी प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन, उन्होंने इस पर अबतक कोई ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा भी ग्रामीणों ने कई मांगें की हैं।
यह भी पढ़ें
एमपी में टू-लेन सड़के होने जा रही फोरलेन, 3 जिलों की बल्ले-बल्ले मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
इस हंगामे की सूचना मिलते ही मंडी प्रशासन के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने ग्रामीणों और किसानों से बात कर 2 दिन के अंदर उनकी मांग पूरा करने का भरोसा दिया। पुलिस और मंडी प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि अगर 2 दिन के अंदर ब्रेकर बनाने का काम शुरू नहीं किया गया तो, बड़ा आंदोलन करेंगे। यह भी पढ़ें
सबसे सस्ते सामानों के प्रसिद्ध है एमपी का यह 147 साल पुराना मेला ये है ग्रामीणों की मांगे
ग्रामीणों ने मांग की है कि डुंगलावदा चौराहा गेट और चंदेरा गेट पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। इसके बाद उनकी यह भी मांग है कि मंडी के ही अंदर स्थित गांव के प्राचीन मंदिर की मरम्मत की जाए और ग्रामीणों की समस्याओं को ज्यादा तवज्जों दी जाए। यह भी पढ़ें
पुलिसकर्मियों के बीच जमकर चले जूते, जानें थाने में आखिर किस बात पर हुआ झगड़ा जल्द बनकर तैयार होगा स्पीड ब्रेकर
ग्रामीणों को दो-तीन दिन में समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया है। स्पीड ब्रेकर बनाने का प्रावधान पहले से है और सामान भी पड़ा हुआ है। जल्द ही स्पीड ब्रेकर बनकर तैयार हो जाएगा।-समीर दास, निरीक्षक, कृषि उपज मंडी, नीमच