बताया जा रहा है कि, बबलू बावरी नामक युवक ने रविवार शाम को सल्फास खाई गई थी, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन ने उसे आनन-फानन में मनासा चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां उसकी हालत और भी गंभीर होने लगी। इसपर मनासा चिकित्सालय के डॉक्टरों ने उसे नीमच के जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, घटना के बाद पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए परिजन ने मंगलवार की सुबह थाने के बाहर युवक का शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अदिकारियों ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर परिजन का प्रदर्शन खत्म हुआ।
यह भी पढ़ें- गांधी प्राणी उद्यान में आए नन्हे मेहमान : बब्बर शेरनी एक साथ 3 शावकों को दिया जन्म
यह भी पढ़ें- Breaking News : जबलपुर में आया भूकंप, 10 सेकंड तक कांपती रही धरती
एसपी बोली- उसपर दो केस थे, फिर भी जांच होगी, दोषियों को छोड़ेंगे नहीं
वहीं, इस मामले में नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा का कहना है कि, बबलू एक लड़की को भगाने और जुए के मामले में आरोपी था। इस कारण पुलिस पूछताछ के लिए उसके घर पर जा रही थी। हालांकि, परिवारजनों की आरोपों के आधार पर उचित जांच कराई जाएगी। अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।