अंबेडकर कॉलोनी निवासी साबिर सहित अन्य ने बताया कि यहां पर काफी परिवार निवासरत है। रहवासी मकानों के पास ही अंबेडकर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा जानवरों को काटने के लिए स्थान दिया गया है। जिस स्थान पर लायसेंसधारी व्यक्ति जानवरों को काटते है। जिसके काटने व बंद करने का कोई समय नहीं है। वहीं जो मृत जानवर आते है, उन्हें खुले में छोड़ देते है। जिससे काफी दूर तक बदबू आती है, वहीं अन्य जानवर उन मृत जानवरों को नोंचते रहते है। यह लोग जानवरों को काटकर उनका मांस निकालकर उसक चमड़ा व हड्डी भी खुले में जमा करते है, जिससे आसपास बदबू आती रहती है। उनसे कहते है कि इसे अन्य स्थान पर जमा करो तो कहते है कि ज्यादा परेशानी है तो यहां से मकान खाली कर अन्य जगह चले जाओ। कुछ कहने पर झगड़ा करने को उतारू हो जाते है और गाली-गलोज करते है। पुलिस व नगर पालिका से स्थानीयवासियों ने गुजारिश की है कि इस कारखाने का यहां से दूर स्थानांतरित किया जाए। वरना लोग बीमार होंगे।
इनका यह कहना है
अंबेडकर कॉलोनी से कुछ लोगों ने मृत गाय की खाल उतारने व गंदगी खुले में फैलाए रखने की शिकायत मिली थी। इस पर संचालक को थाने पर बुलाकर समझाइश दी गई थी कि वह आगे से खुले में न रखे। इस पर उसने सहमति दी है।
– राजेंंद्र नरवारिया, थाना प्रभारी कैंट थाना।