नीमच

पिकअप की तलाशी के दौरान ३८० किलो डाडाचूरा जब्त,

– देर रात जाट चौकी पुलिस ने की कार्रवाई, एक गिरफ्तार- सागारानी माता मंदिर के पास से पकड़ा, दो फरार

नीमचJul 08, 2019 / 08:55 pm

Mahendra Upadhyay

पिकअप की तलाशी के दौरान ३८० किलो डाडाचूरा जब्त,

नीमच। जिले में अफीम की फसल कटने के बाद डोडाचूरा की तस्करी वर्तमान में जोरों पर चल रही है। जिसके चलते पुलिस ने भी गांव में अपने मुखबिर तंत्र को फैला रखा है। जिसके चलते आए दिन राजस्थान और पंजाब के तस्कर पुलिस के जाल में फंस रहे है। रतनगढ़ थाना की जाट चौकी पुलिस ने भी मुखबिर सूचना पर शनिवार रात को एक पिकअप को रोककर उसकी तलाशी के दौरान २२ कट्टों से ३८० किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। जिसकी बाजार में कीमत करीब चार लाख रुपए है।

जाट चौकी प्रभारी सुनील मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात को साढे़ नो बजे राजस्थान रोड पर सागारानी माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर एक पिकअप आरजे ३६ जीए १४०९ को रोकने का प्रयास किया। बदमाश पिकअप को भगाकर ले गए। जिनका पीछा करने पर वह पिकअप छोड़कर भाग गए। पिकअप के साथ रैकी कर चल रहे बाइक चालक राजस्थान विजयपुर निवासी सत्यनारायण पिता कू काजी बैरवा उम्र २० वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप से की तलाशी के दौरान काले रंग के २२ कट्टों में भरा ३८० किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। जिसकी बातार में कीमत करीब चार लाख रुपए है। वहीं पिकअप और बाइक की जब्त की है। अभी तक की प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने जाट गांव के किसी व्यक्ति से डोडाचूरा खरीदना बताया है और राजस्थान लेकर जा रहे थे। जिसके बारे में दोनों फरार आरोपी को पता है कि माल कहां लेकर जाना था। पुलिस अब दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सरकार की नई नीति के चलते बढ़ रही तस्करी
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो साल पहले डोडाचूरा के ठेके होते थे। जिससे सारा डोडाचूरा का निस्तारण हो जाता था। अभी दो साल से ठेके नहीं होने के कारण काश्तकार को डोडाचूरा अवेरना बड़ा मुसीबत का काम हो रहा है। नियमों में इतनी जटिलता है कि खेत से घर तक भी डोडाचूरा नहीं ले जा सकते है, अगर परिवहन करते पकड़े गए तो एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज हो जाता है। डोडाचूरा अधिक एकत्रित होने के कारण किसान के लिए मजबूरी बन रही है और वह धीरे से इसे तस्करों के जरिए निकाल रहे हैं।
 

Hindi News / Neemuch / पिकअप की तलाशी के दौरान ३८० किलो डाडाचूरा जब्त,

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.