जाट चौकी प्रभारी सुनील मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रात को साढे़ नो बजे राजस्थान रोड पर सागारानी माता मंदिर के पास नाकाबंदी कर एक पिकअप आरजे ३६ जीए १४०९ को रोकने का प्रयास किया। बदमाश पिकअप को भगाकर ले गए। जिनका पीछा करने पर वह पिकअप छोड़कर भाग गए। पिकअप के साथ रैकी कर चल रहे बाइक चालक राजस्थान विजयपुर निवासी सत्यनारायण पिता कू काजी बैरवा उम्र २० वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप से की तलाशी के दौरान काले रंग के २२ कट्टों में भरा ३८० किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है। जिसकी बातार में कीमत करीब चार लाख रुपए है। वहीं पिकअप और बाइक की जब्त की है। अभी तक की प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने जाट गांव के किसी व्यक्ति से डोडाचूरा खरीदना बताया है और राजस्थान लेकर जा रहे थे। जिसके बारे में दोनों फरार आरोपी को पता है कि माल कहां लेकर जाना था। पुलिस अब दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सरकार की नई नीति के चलते बढ़ रही तस्करी
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो साल पहले डोडाचूरा के ठेके होते थे। जिससे सारा डोडाचूरा का निस्तारण हो जाता था। अभी दो साल से ठेके नहीं होने के कारण काश्तकार को डोडाचूरा अवेरना बड़ा मुसीबत का काम हो रहा है। नियमों में इतनी जटिलता है कि खेत से घर तक भी डोडाचूरा नहीं ले जा सकते है, अगर परिवहन करते पकड़े गए तो एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज हो जाता है। डोडाचूरा अधिक एकत्रित होने के कारण किसान के लिए मजबूरी बन रही है और वह धीरे से इसे तस्करों के जरिए निकाल रहे हैं।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो साल पहले डोडाचूरा के ठेके होते थे। जिससे सारा डोडाचूरा का निस्तारण हो जाता था। अभी दो साल से ठेके नहीं होने के कारण काश्तकार को डोडाचूरा अवेरना बड़ा मुसीबत का काम हो रहा है। नियमों में इतनी जटिलता है कि खेत से घर तक भी डोडाचूरा नहीं ले जा सकते है, अगर परिवहन करते पकड़े गए तो एनडीपीएस का प्रकरण दर्ज हो जाता है। डोडाचूरा अधिक एकत्रित होने के कारण किसान के लिए मजबूरी बन रही है और वह धीरे से इसे तस्करों के जरिए निकाल रहे हैं।