script-375 विद्यालयों में 3300 सीटों पर देना थे प्रवेश | neemach news | Patrika News
नीमच

-375 विद्यालयों में 3300 सीटों पर देना थे प्रवेश

शिक्षा का अधिकार अधिनियम में स्कूलों में आधी सीटें खाली-प्रवेश के लिए सत्यापन की तिथि बढ़ी

नीमचAug 02, 2018 / 12:06 pm

harinath dwivedi

patrika

-375 विद्यालयों में 3300 सीटों पर देना थे प्रवेश


नीमच. वंचित वर्ग के परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में नर्सरी या पहली कक्षा में प्रवेश की स्थिति नीमच जिले में गड़बड़ा रही है।यहां पर निर्धारित सीटों की तुलना में आधी सीटों पर भी प्रवेश नहीं हुए हैं।ऐसे में प्रवेश के लिए दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि बढ़ जाने से सीटें बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
या तो प्रवेश में रूचि नहीं या बच्चे ही कम हैं-
आरटीई के तहत जुलाई में निजी स्कूलों में किसी भी पहली कक्षा में 40 प्रतिशत सीटों पर वंचित वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिया जाना था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करना होती है।जिले के 375 निजी स्कूलों में 3330 सीटों पर इस योजना के तहत प्रवेश दिया जाना था। इसकी तुलना में मात्र 580 विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए आवेदन किए गए। इनमें से सत्यापन के आधार पर मात्र१६०० विद्यार्थियों का प्रवेश हो सका है।विद्यालयों में आरटीई के प्रवेश के तहत सामने आ रही स्थिति को देखकर जानकार बताते हैं कि जिले में या तो वंचित वर्ग में पढऩे लायक बच्चे बचे ही नहीं है या फिर निजी स्कूलों में भी प्रवेश दिलाने में परिजनों की रूचि नहीं है। शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के अभियानों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
निजी स्कूलों की फीस प्रतिपूर्ति भी शेष-
इधर निजी स्कूलों में आरटीई के तहत जितने बच्चों को प्रवेश दिया जाता है, उनकी फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाती है। लेकिन निजी शिक्षण संस्था संघ का आरोप है कि पिछले तीन वर्ष से फीस की प्रतिपूर्ति नहीं हुई है। इतनी राशि बकाया होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चों को निशुल्क पढ़ाना संभव नहीं हो पा रहा है। पिछले दिनों निजी संस्थाओं द्वारा इस मांग को लेकर आंदोलन भी किया गया था। हालांकि शिक्षा विभाग का मानना है कि विगत एक वर्ष की ही फीस प्रतिपूर्ति की जाना शेष है।बताया जा रहा है फीस प्रतिपूर्ति न होने के कारण निजी स्कूलों की भी आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया के प्रति अरूचि है।

वर्जन-
आरटीई की निर्धारित सीटों की तुलना में कम बच्चों का प्रवेश हुआ है। कई बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन तो दिए गए हैं लेकिन सत्यापन नहीं कराए गए।बुधवार को ही सत्यापन की तिथि शासन ने बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दी है। इससे प्रवेश की संख्या बढऩे की उम्मीद है।-टीएम सौलंकी, नोडल अधिकारी आरटीई प्रवेश प्रक्रिया
—————-

Hindi News / Neemuch / -375 विद्यालयों में 3300 सीटों पर देना थे प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो