OMG: जेलेंस्की हैं पुतिन की बेटी कतेरीना का प्यार, मिलने के लिए 50 बार जा चुकी हैं जर्मनी
रूस में बसे पश्चिमी मानसिकता वाले रशियन के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सबसे छोटी बेटी खुद ही एक यूरोपीय और पश्चिमी के प्यार में हैं। स्वतंत्र रूसी मीडिया आउटलेट iStories और जर्मन पत्रिका डेर स्पीगल द्वारा एक संयुक्त जांच से ये खुलासा हुआ है।
यूक्रेन के खिलाफ अपने सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से ही, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के पश्चिमी समर्थक रूसियों के खिलाफ बेहद आक्रामक रूख अपनाया हुआ है। पश्चिमी समर्थक रूसियों से पुतिन का आशय है ऐसे ‘देशद्रोही’ जिनमें यूरोपीय व्यंजनों और जलवायु के लिए असीमित भूख और लालसा है। पुतिन ऐसे लोगों के बारे में कहते आए हैं कि “उनकी मानसिकता वहां है, यहां नहीं, हमारे अपने लोगों के साथ”।
‘देशद्रोही’ जेलेंस्की के प्यार में हैं पुतिन की बेटी फिर भी पश्चिमी यूरोप में प्रवास के लिए उनकी अपनी बेटी ( Putin’s daughter Katerina Tikhonova) का उत्साह कम से कम कुलीन वर्ग के “घोटाले और देशद्रोही” वाले रवैयै से मेल खाता है, जिसकी उन्होंने निंदा की है। जी हाँ, स्वतंत्र रूसी मीडिया आउटलेट iStories और जर्मन पत्रिका डेर स्पीगल द्वारा एक संयुक्त जांच से पता चलता है कि पुतिन की सबसे छोटी बेटी, कतेरीना तिखोनोवा ने 2017 और 2019 के बीच दक्षिणी जर्मनी में म्यूनिख के लिए “50 से अधिक बार” चार्टेड विमान में उड़ान भरी, वह भी पूरे राजकीय समर्थन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ। यही नहीं, इस चार्टेड विमान कंपनी का मालिक भी खुद राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा सर्विस का एक सुरक्षा कर्मचारी बताया जा रहा है। बता दें कि पुतिन की 35 वर्षीय छोटी बेटी कतेरीना तिखोनोवा खुद भी एक पूर्व एरोबेटिक डांसर हैं।
आखिर कौन हैं पुतिन की बेटी के प्रेमी इगोर जेलेंस्की? लेकिन गौर करने की बात ये है कि पुतिन की बेटी जिन जेलेंस्की के प्यार में हैं वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की कतई नहीं हैं बल्कि वो हैं जर्मनी के एक बैले डांसर इगोर जेलेंस्की (Putin daughter love Igor zelensky) हैं। इगोर जेलेंस्की का राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से कोई संबंध नहीं है, बस दोनों के उपनाम एक जैसे हैं। खबरों की मानें तो पुतिन की बेटी और इगोर जेलेंस्की के एक बच्चा (बेटी) भी हो सकता है। हालांकि इसको लेकर उन्होंने कभी खुलासा नहीं किया।
लीक दस्तावेज में दिखी है दोनों की बेटी दोनों से संबंधित जो दस्तावेज लीक हुए हैं, उनमें 2020 के वसंत में मास्को और म्यूनिख के बीच उड़ानों की एक श्रृंखला से संबंधित है। इस दस्तावेज में तत्कालीन दो वर्षीय लड़की का भी पासपोर्ट है, जो जाहिरा तौर पर रूसी राष्ट्रपति की एक अज्ञात पोती हो सकती है। उस समय इगोर ज़ेलेंस्की म्यूनिख स्टेट बैले के निदेशक हुआ करते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संभावना है कि ज़ेलेंस्की पुतिन की छोटी बेटी तिखोनोवा के पार्टनर और उसके बच्चे का पिता हैं।
युक्रेन युद्ध के लिए पुतिन की निंदा नहीं करने के कारण गंवाई नौकरी बता दें 52 वर्षीय इगोर ज़ेलेंस्की 2016 में बायरिसचेस स्टैट बैलेट के कलात्मक निर्देशक बनने से पहले एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त नर्तक थे। उन्होंने 4 अप्रैल को “निजी पारिवारिक कारणों” का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जाता है कि इगोर ज़ेलेंस्की यूक्रेन में पुतिन की आक्रामकता के चलते शुरू हुए युद्ध की निंदा करने के आह्वान पर उचित प्रतिक्रिया देने में विफल रहे थे।
पुतिन की पहली पत्नी की बेटी हैं कतेरीना रिपोर्ट के अनुसार, कतेरीना पुतिन की छोटी बेटी हैं जिनकी मां क्रेमलिन की पूर्व प्रथम महिला ल्यूडमिला अलेक्जेंड्रोवना ओचेरेत्नाया हैं। पुतिन और ल्यूडमिला की शादी 1983 में और तलाक 2013 में हुआ था। कतेरीना की शादी इससे पहले रूस के सबसे युवा अरबपति किरिल शामलोव के साथ हुई थी जिसे बाद में उन्होंने तलाक दे दिया था। बता दें कि यूक्रेन युद्ध से पहले तक पुतिन के परिवार के बारे में ज्यादा की जानकारी बाहर नहीं आ पाती है। लेकिन फरवरी में शुरू हुए यूक्रेन युद्ध के बाद अब पुतिन का निजी जीवन और परिवार मीडिया के रडार पर अधिक आ गया है।
अब रूस के एक संस्थान में काम करते हैं जेलेंस्की मीडिया जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ज़ेलेंस्की के पास अभी भी नौकरी है और वे रूस के नेशनल कल्चरल हेरिटेज फ़ाउंडेशन के बोर्ड में सलाहकार के पद पर हैं, जो क्रीमिया में एक सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कर रहा है और समझा जाता है कि वह पुतिन के करीब भी हैं।
Hindi News / National News / OMG: जेलेंस्की हैं पुतिन की बेटी कतेरीना का प्यार, मिलने के लिए 50 बार जा चुकी हैं जर्मनी