15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाह से पहले ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी के दौरान युवक की गई जान, क्लीनिक पर केस

सावधान : पिता को नहीं बताया था, एनेस्थीसिया की ओवरडोज से मौत का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
विवाह से पहले ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी के दौरान युवक की गई जान, क्लीनिक पर केस

विवाह से पहले ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी के दौरान युवक की गई जान, क्लीनिक पर केस

हैदराबाद. शादी से पहले अपनी मुस्कान बेहतर बनाने के लिए ‘स्माइल डिजाइनिंग’ सर्जरी करवा रहे एक युवक की मौत हो गई। लक्ष्मी नारायण विंजाम (28) नाम का युवक सर्जरी के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक डेंटल क्लीनिक पहुंचा था। उसके पिता रामुलू विंजाम ने आरोप लगाया कि उसकी मौत एनेस्थीसिया की ओवरडोज से हुई।रामुलू के मुताबिक सर्जरी के दौरान उनके बेटे के बेहोश होने के बाद स्टाफ ने उन्हें फोन कर क्लीनिक बुलाया। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे ने पिता को सर्जरी की जानकारी नहीं दी थी। पिता के मुताबिक उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने क्लीनिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस क्लीनिक के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ।

काफी समय से चलन

स्मााइल डिजाइनिंग सर्जरी काफी समय से चलन में है। इसके तहत लोग अपने दांतों को इस तरह एडजस्ट कराते हैं कि हंसने के दौरान अच्छे लगें। इसमें दांतों की सफाई शामिल है। लोगों का मानना है कि चमकदार दांतों से मुस्कान खिल जाती है।

दांतों की सजावट

विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ लोगों के दांत समय से पहले ढीले हो जाते हैं। उनका कलर फीका पडऩे लगता है। स्माइल डिजाइनिंग सर्जरी के जरिए उन्हें चमकदार बनाया जाता है। इसके अलावा ऊबड़-खाबड़ दांतों को व्यवस्थित भी किया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग