राष्ट्रीय

Maharashtra: अजित पवार के स्वागत के लिए 60 फीट ऊपर हवा में लटका रहा युवक, माला पहनाने के बाद आया नीचे

Ajit Pawar: डिप्टी सीएम को माला पहनाने के लिए एनसीपी कार्यकर्ता सुनील मदाने करीब 50-60 फीट की ऊंचाई पर रस्सी से बांधकर क्रेन पर लटकाया गया।

Aug 27, 2023 / 08:19 pm

Prashant Tiwari

 

NCP अजित गुट के अध्यक्षा और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शनिवार को अपने पैतृक गांव बारामती पहुंचे थे। इस दौरान उनका जिस तरह से स्वागत किया गया इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित पवार के मंच के पास एक जेसीबी भी लाई गई इसके बाद एक व्यक्ति ने क्रेन से लटककर अजित पवार को माला पहनाई।

60 फीट की ऊंचाई पर 45 मिनट तक लटका रहा युवक

डिप्टी सीएम को इस तरह से माला पहनाने के लिए एनसीपी कार्यकर्ता सुनील मदाने ने इच्छा जताई। पहले तो पार्टी के दूसरे कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया, मगर आखिरकार उसे यह स्टंट करने की इजाजत मिल गई। बारामती के पूर्व नगरसेवक संतोष गैलिंडे की मंजूरी के बाद इसकी व्यवस्था की गई। सुनील को करीब 50-60 फीट की ऊंचाई पर रस्सी से बांधकर क्रेन पर लटकाया गया। वह अपने नेता को माला पहनाने के लिए लगभग 45 मिनट तक लटकता रहा।

 

Punjab: सिद्धू मूसेवाला के पिता का सरकार से उठा भरोसा, बोले- बेटे की हत्या में राजनेता और बड़े अफसर शामिल

Hindi News / National News / Maharashtra: अजित पवार के स्वागत के लिए 60 फीट ऊपर हवा में लटका रहा युवक, माला पहनाने के बाद आया नीचे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.