राष्ट्रीय

‘आपने बुरे वक्त में राहुल गांधी का साथ दिया’, वानयाड में बोलीं Priyanka Gandhi

Wayanad bypoll: कांग्रेस प्रत्याशी Priyanka Gandhi ने मनंतवडी में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा आपने बुरे वक्त में मेरे भाई राहुल गांधी का साथ दिया।

वायनाडNov 03, 2024 / 04:40 pm

Ashib Khan

Priyanka Gandhi: कांग्रेस नेता और वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad bypoll) के लिए पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक मनंतवडी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी (Narendra Modi) की सरकार केवल अपने बड़े व्यापारी दोस्तों के लिए काम करती है। उनका उद्देश्य आपको बेहतर जीवन देना नहीं है, नई नौकरियां ढूंढना नहीं है और बेहतर स्वास्थ्य या शिक्षा नहीं है। प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मेरे भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारी मुश्किलों का सामना कर रहे थे और BJP द्वारा उन पर प्रतिदिन हमले किए जा रहे थे, उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा था, तब आप ही थे, मेरे भाइयों और बहनों, जिन्होंने पहचाना कि वह सही और सत्य के लिए लड़ रहे हैं। आप उनके साथ खड़े रहे, उनका समर्थन किया और उन्हें लड़ने का साहस दिया।

‘राहुल के दिल में आपका प्यार और साहस था’

कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब वह कन्याकुमारी से कश्मीर तक अपनी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले थे, तो उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। उनके घुटने में दर्द हो रहा था और मैंने उनसे पूछा, ‘आप यह कैसे करेंगे?’ लेकिन उन्होंने यह किया क्योंकि उनके दिल में आपका प्यार और साहस था। राहुल जी को आपने जो प्यार और समर्थन दिया है, उनके साथ परिवार जैसा व्यवहार किया है, उसके लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूं। आपने जिस तरह से मुझे अपने घरों और दिलों में जगह दी है और मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह माना है, उसके लिए भी मैं आपकी आभारी हूं।

बेरोजगारी अपने चरम पर है-प्रियंका

प्रियंका गांधी ने कहा वायनाड के लोगों में अपार संभावनाएं हैं। आपके पास जो प्राकृतिक सुंदरता है, उससे यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है। आप कॉफी, चावल, चाय, केले और कई अन्य फसलें उगाते हैं, और यदि यहां खाद्य प्रसंस्करण की अच्छी व्यवस्था हो, तो और भी बहुत कुछ किया जा सकता है। हमारे देश में बेरोज़गारी अपने चरम पर है। आज आपके बच्चों के लिए नौकरी पाना लगभग असंभव है। मेरी बहनें बढ़ती कीमतों के कारण हर रोज़ परेशान हो रही हैं।

‘राहुल ने मेडिकल कॉलेज के लिए लड़ाई लड़ी’

कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने कहा मेरे भाई ने मेडिकल कॉलेज के लिए लड़ाई लड़ी और कुछ हद तक सफलता भी मिली, लेकिन अभी भी आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करने की जरूरत है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इन सभी प्रयासों के बावजूद, राज्य सरकार ने ‘मेडिकल कॉलेज’ का बोर्ड तो लगा दिया है, लेकिन इसे पूरी तरह से चालू करने के लिए आवश्यक गतिविधियां अभी तक शुरू नहीं की हैं। मैं जानती हूं कि यह मुद्दा आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। मैंने कई सालों तक मदर टेरेसा की बहनों द्वारा चलाए जा रहे एक घर में काम किया। बहनों में से एक रोज़ बेल मनंतवडी से हैं। जब उन्हें पता चला कि मैं वायनाड से चुनाव लड़ रही हूं, तो उन्होंने मुझे फ़ोन करके वादा करने को कहा कि मैं मेडिकल कॉलेज के लिए लड़ूँगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां का निधन यहां के अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण हुआ था। इसलिए मैंने उनसे वादा किया था और मैं आपसे भी वादा कर रही हूं कि राहुल जी ने वायनाड के मनंतवडी में पूर्ण सुविधाओं से युक्त मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए जो लड़ाई शुरू की थी, उसे मैं जारी रखूंगी।

13 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया। इसलिए इस सीट पर उपचुनाव हो रहे है। वायनाड उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी, बीजेपी की नव्या हरिदास और वाम उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के बीच मुकाबला होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें

‘Congress से जवाब मिलने के बाद पीएम मोदी ने गारंटी वाला ट्वीट डिलीट किया’, खेड़ा बोले- PM ने जनता के सामने झूठ परोसा

Hindi News / National News / ‘आपने बुरे वक्त में राहुल गांधी का साथ दिया’, वानयाड में बोलीं Priyanka Gandhi

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.