1- लोकसभा चुनाव- साल 2024 में 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए। इस बार लोकसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले रहे। लोकसभा चुनाव में NDA का नारा था ‘अबकी बार 400 पार’। हालांकि एनडीए 400 का आंकडा हासिल नहीं कर पाई लेकिन केंद्र में लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल कर ली। पीएम मोदी एक बार फिर पीएम बने।
2- अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव- इस साल अरुणालच प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Arunachal Pradesh Assembly Elections) हुए। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की। प्रदेश की 60 सीटों में से बीजेपी ने 46 सीटों पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा इस विधानसभा चुनाव में पेमा खांडू समेत बीजेपी के 10 प्रत्याशी निर्विरोध जीते।
3- आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव- आंध्र प्रदेश के लिए 2024 बहुत महत्वपूर्ण (Andhra Pradesh Assembly Elections) रहा। यहां पर विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन हुआ और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर सीएम के रूप में शपथ ली। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव में करारी हार हुई और टीडीपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को जीत मिली।
4- ओडिशा विधानसभा चुनाव- इस साल सबसे बड़ा जो उलटफेर ओडिशा राज्य (odisha assembly election) में हुआ है। 24 साल से सत्ता पर काबिज नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की बीजेडी को सत्ता से बेदखल होना पड़ा। 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजेपी ने 78 सीटें जीती। वहीं बीजेडी को 51 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।
5- हरियाणा विधानसभा चुनाव- इस साल देश में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले परिणाम परिणाम हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के रहे। विधानसभा चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बीजेपी सत्ता से बेदखल हो सकती है। एक्जिट पोल में भी कांग्रेस की जीत दिखाई जा रही थी, लेकिन मतगणना वाले दिन सब कुछ विपरित नजर आया। हरियाणा में एक बार फिर बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपनी सरकार बनाई और नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बने।
6- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में बीजेपीनीत गठबंधन महायुति को शानदार जीत मिली। 288 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 132 सीटें अपनी नाम की, वहीं शिवसेना ने 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। सत्ता विरोधी लहर को मात देते हुए बीजेपी ने 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जबकि पार्टी ने 149 सीटों पर ही चुनाव लड़ा। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम के रूप में शपथ ली।