राष्ट्रीय

Year Ender 2024: इस साल में कई दवाओं पर लगा बैन, पैरासिटामोल से लेकर डायबिटीज तक की दवा शामिल

Year Ender 2024: साल 2024 हेल्थ सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण बदलावों और सुधारों का वर्ष रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई अहम कदम उठाए।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 02:53 pm

Shaitan Prajapat

Year Ender 2024: साल 2024 हेल्थ सेक्टर के लिए कई महत्वपूर्ण बदलावों और सुधारों का वर्ष रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल सेहत और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई अहम कदम उठाए। इनमें 156 दवाओं पर प्रतिबंध सबसे बड़ा निर्णय रहा, जो रोगियों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कई दवाइयों के दुष्प्रभाव गंभीर पाए गए, जिनसे रोगियों को दीर्घकालिक नुकसान हो सकता था। सुरक्षा मानकों पर खरी न उतरने वाली दवाओं को हटाया गया। कुछ दवाएँ इलाज में अपेक्षित परिणाम देने में असफल रहीं। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार इनकी गुणवत्ता पर सवाल उठे।

इस साल 156 दवाइयों पर लगा प्रतिबंध

इस साल बाजार से लगभग 156 दवाइयों को हटाया गया है। इनमें दर्द की दवाओं के साथ डायबिटीज समेत कई दवाएं शामिल हैं। इस कई दवाओं पर प्रतिबंध लगाया है, उसमें ‘कंटेनिंग फेनेलफ्रीन’ भी शामिल है। यह दवा सामान्‍य रूप से सर्दी, खांसी और नजला के लिए उपयोग में ली जाती है। इस दवा का अधिक इस्तेमाल करने से हार्ट संबंधी समस्याएं हो सकती है। कई रिसर्च में भी यह बात सामने आ चुकी है कि यह दवा ब्लड प्रेशर बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें

Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया


पैरासिटामोल ज्यादा खाने से हो सकती हैं ये बीमारियां

पैरासिटामोल की हाई डोज वाली कुछ दवाओं को भी बाजार से हटा लिया गया है। इस साल में स्वास्थ्य मंत्रालय ने पैरासिटामोल की कुछ हाई डोज वाली सेहत लिए खतरनाक दवाओं पर रोक लगाई है। वहीं कुछ फीमेल इनफर्टिलिटी वाली दवाओं पर भी सरकार ने बैन लगाया है। यह दवा महिलाओं की इनफर्टिलिटी के लिए इस्तेमाल होती थी। इसके साथ ही यूरिन इंफेक्शन वाली कई दवाईयों को भी बाजार से हटाया गया है। ऑफलोक्सासिन और फ्लेवोजेट का मिश्रण यूरिन इंफेक्शन में किया जाता है। अब यह दवाएं बाजार में उपलब्ध नहीं है।

इन दवाओं पर भी लगा प्रतिबंध

साल 2024 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरीजों की सुरक्षा और दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने विटामिन-डी, एंटीबायोटिक्स, आंखों के इंफेक्शन की दवाओं, और माइग्रेन व पेट दर्द की दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया। यह निर्णय रोगियों के हित में और दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण लिया गया।

माइग्रेन और पेट दर्द की दवाएं

फिनाइलफ्राइन+हाइड्रॉक्सीप्रोपाइलमिथाइलसेलुलोज+बोरिक एसिड+मेन्थॉल+कपूर, क्लोरफेनिरामाइन मैलेट+सोडियम क्लोराइड+बोरिक एसिड+टेट्राहाइड्रोज़ोलिन इन दवाओं में पाए जाने वाले कुछ तत्वों के साइड इफेक्ट्स जैसे आंखों की लालिमा, सूजन, और दुष्प्रभाव के चलते प्रतिबंध लगाया गया। मिनरल्स और मल्टीविटामिन के संयोजन वाली इन दवाओं के फॉर्मूलेशन में गुणवत्ता की कमी और इनके अनावश्यक उपयोग से जुड़ी चिंताओं के कारण इन्हें बैन किया गया। माइग्रेन, एसिडिटी, उल्टी और पेट दर्द के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाओं के लंबे समय तक उपयोग से गंभीर दुष्प्रभाव पाए गए।

#YearEnder2024 में अब तक

फ्लाइट कैंसल होने पर उपभोक्ता फोरम ने दिलाया मुआवजा

सीएसआइआर- एमप्री बना देश का पहला 5 स्टार रेटेड नेशनल लैबोरेट्री

Year Ender 2024: ओपी चौटाला से लेकर बाबा सिद्दीकी तक साल 2024 में इन राजनेताओं ने दुनिया को कहा अलविदा

Year Ender 2024: इस साल में कई दवाओं पर लगा बैन, पैरासिटामोल से लेकर डायबिटीज तक की दवा शामिल

सोनम का कातिलाना अंदाज़ ! भाग खड़े हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज ! | India Win Under-19 Women’s Asia Cup

Year Ender: 2024 रहा मोदी के नाम, इस साल BJP ने कहां-कहां दर्ज की जीत

Year Ender 2024: साल 2024 में विनेश फोगाट से लेकर इकरा हसन तक इन महिलाओं ने चुनावी मैदान में मारी धमाकेदार एंट्री, बनीं जनता की आवाज

Hit and Run Cases in 2024: लग्जरी कारों के नीचे आकर गईं कई जान, स्पीड बनी जानलेवा, इस साल के बड़े हिट-एंड-रन केस

इस यूट्यूबर ने अपने ही यकीन को चुनौती दी और 31.4 लाख रुपए खर्च कर यह जाना कि धरती गोल है !

Year Ender 2024: इस साल देश की 10 बड़ी राजनीतिक घटनाएं क्या रहीं? आप भी डाल लें एक नजर

Hindi News / National News / Year Ender 2024: इस साल में कई दवाओं पर लगा बैन, पैरासिटामोल से लेकर डायबिटीज तक की दवा शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.