राष्ट्रीय

Haryana Elections: चुनावी दंगल में उतरेंगे पहलवान योगेश्वर दत्त, BJP से मांगा टिकट

Yogeshwer Dutt: ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि अब चुनाव का समय आ गया है, इसलिए मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।

नई दिल्लीAug 30, 2024 / 04:32 pm

Anish Shekhar

Yogeshwer Dutt: भाजपा नेता और ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने शुक्रवार को गोहाना विधानसभा क्षेत्र से आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। पत्रकारों से बात करते हुए दत्त ने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। मैं एक खिलाड़ी हूं और ओलंपिक पदक विजेता हूं। मैंने पहले भी भाजपा से चुनाव लड़ा है, इसलिए मुझे मौका मिलना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि वह गोहाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं और उन्होंने नेतृत्व को भी यह बात बता दी है। उन्होंने कहा, “अब चुनाव का समय आ गया है, इसलिए मुझे गोहाना से चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए। मैं भविष्य के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन मैंने अपनी इच्छा जाहिर की है और नेतृत्व को बताया है कि मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं।” 2012 ओलंपिक में ओलंपिक पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त को 2020 में बड़ौदा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इंदु राज नरवाल ने हराया था।
दत्त 2019 में भी कांग्रेस के तीन बार के विजेता कृष्ण हुड्डा से सीट हार गए थे। हरियाणा विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने गुरुवार को अहम बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई। इनमें से 55 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। शेष 35 सीटों पर अंतिम फैसला आज हरियाणा कोर कमेटी और भाजपा अध्यक्ष के बीच होने वाली बैठक में होगा। पार्टी ने चुनाव की तैयारियों के तेज होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा चरणबद्ध तरीके से करने का फैसला किया है। भाजपा मुख्यालय में हुई इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सत्य नारायण जटिया, इकबाल सिंह लालपुरा, के. लक्ष्मण, नायब सिंह सैनी, सुधा यादव, वनथी श्रीनिवासन, अनिल विज, भूपेंद्र यादव, बिप्लब देब, सतीश पूनिया, सुरेंद्र नागर और धर्मेंद्र प्रधान समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। (एएनआई)

Hindi News / National News / Haryana Elections: चुनावी दंगल में उतरेंगे पहलवान योगेश्वर दत्त, BJP से मांगा टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.