राष्ट्रीय

India’s Rupee Performance: भारतीय रुपया हुआ कमजोर, एशिया की दूसरी सबसे खराब करेंसी बना भारत का रुपया

Worst Performing Currencies: भारतीय रुपये की हालत इन दिनों काफी खराब है। हाल ही में, रुपये ने एशिया की सबसे कमजोर करेंसी की सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 01:20 pm

Devika Chatraj

Rupee Performance : भारतीय रुपये की हालत इन दिनों काफी खराब है। इंडियन करेंसी में भारी गिरवाट की वजह से खराब रिकॉर्ड में भारतीय करेंसी का नाम दर्ज हो गया है। पिछले महीने के दौरान रुपये का नाम एशिया की सबसे खराब करेंसी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आया है।

एशिया की सबसे खराब करेंसी

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में डॉलर के मुकाबले एशिया की ज्यादातर करेंसी मजबूत हुई हैं। सिर्फ भारतीय रुपये और बांग्लादेशी टका ही ऐसी दो करेंसी रही, जिसके भाव में डॉलर के मुकाबले गिरे हुए हैं। टका 1.58% की गिरावट के साथ अगस्त में एशिया की सबसे खराब करेंसी बना है। उसके बाद 0.17% गिरकर रुपया दूसरे नंबर पर रहा।

रुपए में जारी है गिरावट

भारतीय करेंसी अभी डॉलर के मुकाबले ऑल टाइम लो लेवल पर आई हुई है। पिछले सप्ताह के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 84 से भी नीचे तक गिरा हुआ था। अगस्त महीने के बाद सितंबर में भी रुपये में गिरावट जारी है। इस महीने भारतीय करेंसी अब तक 0.13% कमजोर हो चुकी है। इस पूरे फाइनेंशियल ईयर में यानी अप्रैल से अभी तक रुपया 0.6% कमजोर हुआ है।

लास्ट फाइनेंशियल ईयर में अच्छी परफॉरमेंस

लास्ट फाइनेंशियल ईयर में रुपये ने अच्छा परफॉर्म किया था और एशिया की तीसरी सबसे स्थिर व मजबूत करेंसी बनने में कामयाब रही थी। लास्ट फाइनेंशियल ईयर के दौरान एशिया में भारतीय रुपये से बेहतर सिर्फ हांगकांग डॉलर और सिंगापुर डॉलर का परफॉर्मेंस रहा था। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में रुपया 1.5% नीचे आया था। हालांकि उससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में रुपये में 7.8% की भारी गिरावट आई थी।

ये हैं एशिया की सबसे मजबूत करेंसी

पिछले महीने की बात करें तो एशियाई करेंसी में सबसे बेहतर स्थिति ताईवान डॉलर की रही, जो डॉलर के मुकाबले पूरे महीने में 2.72% मजबूत थी। साउथ कोरिया का वॉन 2.47% की मजबूती के साथ अगस्त में एशिया की दूसरी सबसे अच्छी करेंसी बना था। जापान का येन 2.61% की तेजी के साथ तीसरे और वियतनाम का डोंग 1.56% की मजबूती के साथ चौथे पायदान पर रहा।
ये भी पढ़े: Gold Rate: खुशखबरी! पितृपक्ष से पहले गिरे सोने चांदी के दाम, सरकार के इस फैसले से मिली बड़ी राहत

Hindi News / National News / India’s Rupee Performance: भारतीय रुपया हुआ कमजोर, एशिया की दूसरी सबसे खराब करेंसी बना भारत का रुपया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.