टीवी की दुनिया में उभरते रुझान व तकनीक
स्ट्रीमिंग मीडिया सर्विस: स्ट्रीमिंग सेवाओं ने पारंपरिक टीवी मॉडल को ऑन-डिमांड व्यूइंग, पर्सनल चॉइस और यूजर के अनुकूल स्पेशल कंटेंट का रास्ता दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI): एआइ से वॉयस कंट्रोल, कंटेंट क्यूरेशन और प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। टीवी दर्शकों की जरूरत भांपकर प्रोग्राम दे रहे हैं।बढ़ता स्क्रीन टाइम भी बना चिंता
जहां टीवी दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग है, जो दुनिया भर में अरबों लोगों को मनोरंजन, शिक्षा और जानकारी प्रदान करता है। वहीं, बढ़ता स्क्रीन टाइम भी चिंता का विषय बन रहा है। हाल में स्वीडन स्वीडिश पब्लिक हेल्थ अथॉरिटी ने दो साल से कम उम्र के बच्चों को टीवी सहित किसी भी डिजिटल स्क्रीन के संपर्क से दूर रखने के दिशा-निर्देश जारी किए। दो से पांच साल की उम्र के बच्चों को एक घंटे व छह से 12 साल के बच्चों को दो घंटे स्क्रीन टाइम तक सीमित रखा गया। इसी के साथ स्वीडन अमरीका, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस व भारत सहित उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जो बच्चों को डिजिटल स्क्रीन से दूर रखना चाहते हैं।