scriptSmallest Vacuum Cleaner : भारत के इस छात्र ने किया कमाल, बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर | world smallest vacuum cleaner created by indian young man | Patrika News
राष्ट्रीय

Smallest Vacuum Cleaner : भारत के इस छात्र ने किया कमाल, बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर

Invension : वैक्यूम क्लीनर तो आपने कई जगह देखा होगा। बाजार में कई कॉम्पैक्ट साइज के वैक्यूम क्लीनर आते हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे छोटे वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है। उन्होंने दो बार छोटे वैक्यूम क्लीनर तैयार किए, जिनका गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 12:21 pm

Devika Chatraj

New invention : रोजमर्रा की जिंदगी में साफ़ सफाई करते टाइम वैक्यूम क्लीनर जरूर काम आता है। यूं तो कई कंपनियां कॉम्पैक्ट वैक्यूम बनाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर इंसान के नाखून से भी छोटा है। आज आपको एक ऐसे ही वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका साइज 0.65 सेंटीमीटर (0.25 इंच) का है। 23 साल के एक भारतीय, जिनका नाम तपाला नदामुनी है, उन्होंने दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर तैयार किया है। इस वैक्यूम क्लीनर को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। उन्होंने इस खिताब को एक बार नहीं, बल्कि दो बार हासिल किया है।

दुनिया का सबसे छोटू वैक्यूम क्लीनर का साइज

नया वैक्यूम क्लीनर मात्र 0.65 सेंटीमीटर (0.25 इंच) का है, जो इंसान की उंगली के नाखून से भी छोटा है। यह डिवाइस 2022 में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड से 0.2 सेंटीमीटर छोटा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) के मुताबिक, वैक्यूम क्लीनर की माप केवल इसके शरीर के सबसे छोटे हिस्से से ली जाती है और हैंडल या पावर कॉर्ड को इसमें शामिल नहीं किया जाता है।

इससे पहले भी दर्ज है एक रिकॉर्ड

साल 2020 में भी नदामुनी ने 1.76 सेंटीमीटर का एक वैक्यूम क्लीनर बनाया था। जब उनका रिकॉर्ड टूट गया, तो उन्होंने इसे दोबारा पाने की कोशिश की। इसके बाद दो असफल प्रयास हुए और बाद में उन्होंने एक नया डिजाइन तैयार किया, जिसमें 50 से अधिक डिजाइन तैयार किए ताकि उनका डिवाइस पैरामीटर्स पर खरा उतर सके।

Hindi News / National News / Smallest Vacuum Cleaner : भारत के इस छात्र ने किया कमाल, बना दिया दुनिया का सबसे छोटा वैक्यूम क्लीनर

ट्रेंडिंग वीडियो