नई दिल्ली। World Photography Day 2021. वक्त तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और इसी के साथ हर वो लम्हा जो अभी है गुजर जाएगा। यही वजह है कि हम ज्यादातर अच्छे और कुछ बुरे पल, जिन्हें हम हमेशा याद रखना चाहते हैं उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं और वो पल सदाबहार बन जाते हैं। विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जो हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। यह कैमरों और फोटोग्राफी के जादू का जश्न मनाने का दिन है। आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर बम आपको कुछ ऐसी तस्वीरों के बारे में बताएंगे, जो साल 2021 में सोशल मीडिया पर वायरल खूब वायरल रहीं।
अमेरिकी विमान में 600 अफगानी सबसे पहले बात करते हैं एक ऐसी तस्वीर की जो अफगानिस्तान की भयावह स्थिति की तस्वीर की साक्षी है। तस्वीर काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kabul airport) की। दरअसल, अमेरिकी वायुसेना का विमान यहां अफगानियों की मदद के लिए पहुंचा था। इस पर करीब 600 से अधिक लोग विमान में सवार हो गए। हालांकि ये लोग परिवहन विमान में उड़ान भरने में सफल रहे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
सिलाई और क्रोकेट में एक्सपर्ट हैं टॉम डेली ग्रेट ब्रिटेन के गोताखोर टॉम डेली न केवल ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं बल्कि वो सिलाई और क्रोकेट में भी उस्ताद हैं। लोग रविवार को उस वक्त हैरान रह गए। जब टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 3-मीटर स्प्रिंगबोर्ड डाइविंग फाइनल में अपने साथी ओलंपियनों को खुश करने और उनका समर्थन करने के लिए वो बुनाई करते नजर आए, उनकी यह तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हो गई।
एम एस धोनी का नया लुक हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। दरअसल, इस तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। उनको ये नया हेयरस्टाइल मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने दिया था। आलिम हाकिम ने धोनी के नए लुक की फोटो को भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। वहीं, धोनी के इस लुक को फैंस ने भी काफी ज्यादा पसंद किया। वो अपने इस नए हेयरस्टाइल के साथ नई दाढ़ी में भी नजर आ रहे हैं।
म्यांमार की तस्वीर ने पिघला दिया सबका दिल म्यांमार में तख्तापलट के बीच एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली, जिसने सबकी आंखे नम कर दीं। दरअसल, तस्वीर में एक नन घुटनों पर झुके हाथ फैलाए बीच सड़क पर बैठी दिखाई दे रही है। वहीं सामने हथियारों से लैस पुलिस खड़ी है। नन के पीछे लोकतंत्र के समर्थक प्रदर्शनकारी। वह बंदूकें ताने हुए सैनिकों से कहती हैं कि ‘बच्चों को छोड़ दें और बदले में मेरी जान ले लें।’ उस नन की दिलेरी ने लोगों के दिल को जीत लिया और यह तस्वीर वायरल हो गई।
दिल्ली का श्मशान घाट कोरोना महामारी की दूसरी लहर के आते ही भारत में कोरोना से मरने वालों में बद्धि देखने को मिली। इसके चलते स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पूरी तरह से ध्वस्त हो गई, वहीं श्मशान पर लोगों को अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। इसी बीच दिल्ली के एक श्मशान घाट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने सबसे होश उड़ा दिए। इस तस्वीर में बड़ी संख्या में लोंगों की चिताएं जलती दिखाई दीं। बताया जाता है कि यह तस्वीर ड्रोन कैमरे की मदद से ली गई थी।
Hindi News / New Delhi / World Photography Day 2021: विश्व फोटोग्राफी दिवस पर देखिए वो 5 तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर खूब हुई वायरल