राष्ट्रीय

Passport Ranking में भारत को लगा झटका, जानिए पड़ोसी देश का हाल

World’s most powerful passports: हेनले एंड पार्टनर्स ने सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग सिंगापुर का पासपोर्ट पहले स्‍थान पर रहा। वहीं पाकिस्‍तान के पासपोर्ट का नंबर दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक सोमालिया से भी नीचे है।

नई दिल्लीJan 09, 2025 / 04:34 pm

Devika Chatraj

Passport Ranking

Passport Ranking: हमारे जीवन के कई दस्तावेजों में से एक जरुरी डॉक्यूमेंट पासपोर्ट है। हाल ही में दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है। इस रैंकिंग मे तय करने का फॉर्मूला यह रखा जाता है कि पासपोर्ट रखने वाला व्यक्ति कितने देशों में बिना वीजा जा सकता है। यह रैंकिंग जानी मानी संस्था ‘हेनले एंड पार्टनर्स’ प्रकाशित करता है।

किस देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर?

इस रैंकिंग के अनुसार दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट सिंगापुर का है। सिंगापुर को इस लिस्ट में पहला स्थान मिला है। सिंगापुर का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के 195 देशों में बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल की सुविधा के साथ जा सकते हैं।

दूसरे स्थान में जापान

सिंगापुर के बाद दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर जापान ने अपनी जगह बनाई है। जापानी पासपोर्ट के जरिए लोगों को 193 देशों की वीजा फ्री यात्रा की अनुमति मिलती है। वहीं, जापान के बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर शामिल है। इन देशों के पासपोर्ट पर 192 देशों में वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति है।

दूसरे देशों का रहा ये हाल

आस्ट्रिया, आयरलैंड, डेनमार्क, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड के पास दुनिया का चौथा सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। ये 191 देश में वीजा फ्री एंट्री दे सकते हैं। वहीं, 190 देशों में फ्री एंट्री के साथ न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड, ब्रिटेन और बेल्जियम के पास पांचवां ताकतवर पासपोर्ट है।

रैंकिंग में भारत कहां?

दुनियाभर के देशों में सबसे ताकतवर पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 85वें नंबर पर है। भारतीय पासपोर्ट के जरिए दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले भारत 5 रैंक नीचे आ गया है।

पाकिस्तान की हालत खराब

दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की लिस्ट में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब है। पाकिस्तान का पासपोर्ट एक बार फिर से सबसे कमजोर पासपोर्ट में शामिल हुआ है। 33 देशों की फ्री वीजा एंट्री के साथ पाकिस्तान 103वें नंबर पर है। जबकि अफ्रीकी देश सोमालिया, फिलिस्तीन, नेपाल और बांग्लादेश की रैंकिंग पाकिस्तान से ऊपर है। सोमालिया का पासपोर्ट 102वें नंबर पर है।
ये भी पढ़े: Gen Z, Gen-Alpha, Gen-Beta कौन तय कर रहा ये टर्म, कहां से आ रहे ये नाम

Hindi News / National News / Passport Ranking में भारत को लगा झटका, जानिए पड़ोसी देश का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.