राष्ट्रीय

वर्ल्ड कप 2023: सेमीफाइनल मैच से पहले स्टेडियम को उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट मोड़ पर पुलिस

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच से पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने आतंकी हमले की धमकी दी है। जिसके बाद मुंबई पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड़ पर आ गई हैं।

Nov 15, 2023 / 11:24 am

Shivam Shukla

बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है और सुरक्षा के मद्देनजर स्टेडियम और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में फोर्स तैनाती कर दी गई है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है। जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने एक बयान में बताया कि मैसेज में कहा गया है कि भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक “नापाक” घटना को अंजाम दिया जाएगा। धमकी भरे संदेश के साथ अज्ञात व्यक्ति ने बंदूक, हथगोले और गोलियों की एक तस्वीर भी भेजी थी।

न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन।

Hindi News / National News / वर्ल्ड कप 2023: सेमीफाइनल मैच से पहले स्टेडियम को उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट मोड़ पर पुलिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.