scriptअपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट इस दिन पेश करेगी मोदी सरकार, नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत | working people can get big relief from Modi government gave second term last budget | Patrika News
राष्ट्रीय

अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट इस दिन पेश करेगी मोदी सरकार, नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

Budget 2024: सरकार बजट पेश करने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी।

Jan 11, 2024 / 01:51 pm

Prashant Tiwari

  working people can get big relief from Modi government gave second term last budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

 

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने वाली है। बजट 2024 को लेकर अब तारीख भी सामने आ गई है। मोदी सरकार 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। इसके बाद बजट पेश किया जाएगा। बता दें कि इस बार मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी अंतरिम बजट पेश करेगी। बताया जा रहा है कि इस बजट के दौरान आम नौकरीपेशा वाले लोगों को सरकार बड़ी राहत देने जा रही है।

31 जनवरी को पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

बता दें कि सरकार बजट पेश करने से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। चीफ इकनॉमिक एडवाइजर और वित्त मंत्रालय से जुड़ी उनकी टीम के जरिए तैयार किए गए आर्थिक सर्वेक्षण को 31 जनवरी को पेश किया जायेगा। संसद के बजट सेशन के अंतर्गत ये जनवरी की आखिरी तारीख को संसद के सामने रखा जाएगा

 


1 फरवरी को पेश होगा बजट

बता दें कि सरकार इस बार 1 फरवरी को पूर्ण कालिक बजट पेश न करेगी अंतरिम बजट पेश करेगी। अंतरिम बजट में चुनावी साल में देश के खर्चे चलाने के लिए सरकार के पास कितना पैसा है और उसका कैसे इस्तेमाल किया जाएगा, इस पर चर्चा होती है और इसे ही वोट ऑन अकाउंट कहा जाता है। देश के लिए बीते एक साल का आर्थिक लेखाजोखा कैसा रहा और आने वाले वित्त वर्ष में किन कार्यों के लिए पैसे की जरूरत होगी, इस पर वित्त मंत्री सीतारमण संसद में बजट के दौरान जानकारी देंगी।

nm.jpg


नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में नौकरीपेशा करने वाले लोगों को बड़ा राहत देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक सरकार इस बजट में 7.50 लाख आय तक के लोगों को आयकर से पूरी तरह छूट देने के मूड में है। यानी कि अगर किसी की आय 7.50 लाख तक है तो आपको आयकर नहीं भरना होगा। वहीं, सरकार इस बार महिला किसानों के लिए बड़ा ऐलान करने जा रही है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नए संसद भवन में बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री होंगी।

Hindi News / National News / अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट इस दिन पेश करेगी मोदी सरकार, नौकरीपेशा लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो