कछुओं की चोरी के बारे में सूचना मिलते ही वन विभाग के निरीक्षक दलजीत सिंह, वन्य जीव रक्षक सुरेश कुमार व पुलिस बीट इंचार्ज सुशील कुमार सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम कछुओं को लेकर अपने साथ चली गई है।
ग्रामीणों ने पकड़ी चोरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फतेहाबाद जिले के नाढ़ोड़ी ग्रामीणों को महिलाओं के ऊपर शक हुआ, जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई। महिलाओं के पास से ग्रामीणों को कछुए मिले, जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय पुसिल को सुचना दी। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके में पहुंच गई।
दुर्लभ प्रजाति के हैं कछुए
वन्य प्राणी विभाग के जिला इंचार्ज जसविंदर नेहरा ने बताया कि महिलाओं के पास से जो कछुए बरामद हुए हैं वह बहुत ही दुर्लभ प्रजाति के हैं। इन कछुओं को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंर्जवेशन एंड नेचर के द्वारा रेड श्रेणी में मार्क किया गया है।