scriptमस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर? जनहित चायिका पर 19 जून को सुनवाई करेगी गुजरात हाईकोर्ट | Will Loudspeakers Remove from Mosques? Gujarat High Court will hear PLI on June 19 | Patrika News
राष्ट्रीय

मस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर? जनहित चायिका पर 19 जून को सुनवाई करेगी गुजरात हाईकोर्ट

Loudspeakers Remove From Mosques: मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने वाली एक याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट सुनवाई करेगी। कोर्ट ने 12 जून तक इस मामले में सरकार को अपना जवाब देने का निर्देश दिया है।
 

Apr 19, 2023 / 06:16 pm

Prabhanshu Ranjan

loudspeaker_from_mosque.jpg

Will Loudspeakers Remove from Mosques?

Loudspeakers Remove From Mosques: मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर और उसपर होने वाले अजान को लेकर विवाद काफी पहले से चल रहा है। कई लोग इसे हटाने की मांग कर चुके हैं। जबकि कई लोग इस मांग को धार्मिक मामलों में अतिक्रमण बता इसका विरोध करते है। इस बीच मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने वाली मांग वाली जनहित याचिका की सुनवाई गुजरात हाईकोर्ट करने वाली है। दरअसल गुजरात में मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट की एक खंडपीठ 19 जून को सुनवाई करेगी। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, याचिका डॉक्टर धर्मेंद्र प्रजापति ने दायर की है। गुजरात सरकार ने जनहित याचिका (पीआईएल) के संबंध में एक साल पहले जारी हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब नहीं दिया है।


12 जून तक सरकार को जवाब दाखिल करना होगा-

अदालत ने बुधवार को महाधिवक्ता को 12 जून तक सरकार का जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। गांधीनगर के सेक्टर 5सी में रहने वाले प्रजापति ने दावा किया कि मुस्लिम अलग-अलग समय पर नमाज पढ़ने आते हैं और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आसपास के निवासियों को परेशानी होती है।


याचिकाकर्ता का दावा- मस्जिद के लाउडस्पीकर मूल अधिकार के खिलाफ-

याचिका कर्ता का दावा है कि मुसलमानों की प्रार्थना (नमाज) के समय लाउडस्पीकर का इस्तेमाल उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मुसलमानों को नमाज के लिए एम्पलीफाइंग उपकरणों के साथ साउंड की अनुमति देने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया था।


 

ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करता है लाउडस्पीकर-

प्रजापति ने जून 2020 में गांधीनगर ‘ममलतदार’ को एक लिखित शिकायत भी दी, जिसे सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन को भेज दिया गया। लेकिन जवाब में कोई कार्रवाई नहीं की गई। याचिकाकर्ता ने यह भी दावा किया कि प्रार्थना के समय लाउडस्पीकर का उपयोग ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करता है, जो 80 डेसिबल के अनुमेय शोर स्तर को निर्धारित करता है। उन्होंने राज्य भर की मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपयुक्त प्राधिकारी से निर्देश मांगा है।

यह भी पढ़ें – अब हिजाब के बाद अजान विवाद, लाउडस्पीकर के जवाब में लगाए लाउड स्पीकर

Hindi News / National News / मस्जिदों से उतरेंगे लाउडस्पीकर? जनहित चायिका पर 19 जून को सुनवाई करेगी गुजरात हाईकोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो