राष्ट्रीय

Bihar CM नीतीश कुमार ‘पुत्रमोह’ में मारेंगे पलटी, अपने ‘श्रवण’ को छोड़ बेटे को सौंपेंगे जनता JDU की जिम्मेवारी?

Bihar CM Nitish Kumar’s son Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कैरियर की ढलान पर पुत्रमोह के शिकार हो गए हैं। इन दिनों उनकी यात्रा में बेटे निशांत भी देखे जा रहे हैं।

नई दिल्लीMay 27, 2024 / 01:06 pm

स्वतंत्र मिश्र

Bihar chief minister Nitish Kumar’s son Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार (Nishant Kumar को राजनीतिक जिम्मेदारी दे सकते हैं। नीतीश की तबीयत बिगड़ने की खबरें आ रही हैं. इससे जदयू के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। बिहार में एक वर्ग को लगता है कि जद (यू) (JD-U) जल्द ही टूट जाएगा और गायब हो जाएगा। इसके बचे हुए लोग अन्य दलों बीजेपी और आरजेडी (Bjp and Rjd) या अन्य पार्टियों में विलय कर लेंगे। लेकिन ऐसा लगता है कि नीतीश ने पार्टी को बरकरार रखने और सत्ता में बनाए रखने की योजना पर काम किया है। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पहले ही पार्टी के पुनर्गठन की योजना बना ली है।

कौन हैं श्रवण कुमार?

नीतीश पार्टी की कमान अपने भरोसेमंद सिपहसालार श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) को सौंपेंगे। श्रवण कुमार फिलहाल बिहार में ग्रामीण विकास मंत्री हैं और उनके सबसे करीबी सहयोगियों में से एक हैं। श्रवण कुमार के प्रमुख राजनीतिक निर्णयों में शामिल रहते हैं। जनता दल यूनाइटेड जबतक इंडिया गठबंधन (INDIA bloc) का हिस्सा था तब श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश में तैनात किया गया था। यह बताया जा रहा था कि वह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

नीतीश अपनी यात्रा में कर रहे हैं बेटे को शामिल

राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि श्रवण कुमार की पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदोन्नति होगी और उन्हें आगे नीतीश कुमार की जगह निशांत के सलाहकार की भूमिका मिल सकती है। अभी निशांत की उम्र 49 वर्ष है और इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट हैं। वह अपने पिता नीतीश कुमार के साथ रहते हैं लेकिन अब तक उन्होंने राजनीति से दूरी बना रखी है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्हें हाल ही में अपने पिता के साथ विभिन्न यात्राओं पर देखा गया है। पिता-पुत्र की जोड़ी ने हाल ही में अपने गृह जिले नालंदा का दौरा किया था, जहां उन्होंने एक मंदिर में एक साथ प्रार्थना की और सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।

क्या फिर से पलटेंगे नीतीश कुमार?

नीतीश जो परिवार की राजनीति से अबतक दूर रहे और इसके मुखर विरोधी रहे, अब कैरियर के ढलान पर पुत्र मोह के शिकार होते दिख रहे हैं। जाहिर सी बात है कि अगर निशांत राजनीति में आएंगे तो उनपर विपक्षी दलों के लोग हमला शुरू कर देंगे। नी​तीश परिवार को राजनीति में लाने के अपने सिद्धांत से अगर पलटेंगे तब उनपर एक बार फिर से ‘पलटू राम’ होने का पुख्ता का प्रमाण मिल जाएगा। उन्होंने हाल ही में परिवारवाद की राजनीति के लिए राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव (RJD Chief Lalu prasad yadav) पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था, “अपने हटे तो बीबी को मुख्यमंत्री बना दिए। इन्होने 9 बेटा, बेटी पैदा किया, कितना बेटा, बेटी को बना दिया। हम लोग परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देते, सब को अपना परिवार मानते हैं।”
ये भी पढ़ें- Bangladeshi MP Mudered: खाल उतारी, शव के टुकड़े कर थैलियों में भर शहर में छींट दिए, कैसे बनाया प्लान?

Hindi News / National News / Bihar CM नीतीश कुमार ‘पुत्रमोह’ में मारेंगे पलटी, अपने ‘श्रवण’ को छोड़ बेटे को सौंपेंगे जनता JDU की जिम्मेवारी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.