रविशंकर प्रसाद ने कहा कि “मैंने सुना है कि अमित शाह के बिहार आने से लालू यादव और नीतीश कुमार परेशान हैं। इसके साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी परेशान हैं कि अमित शाह क्यों आ रहे हैं? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “क्या गृहमंत्री अमित शाह को बिहार आने के लिए लेना पासपोर्ट पड़ेगा? क्या उन्हें किसी की इजाजत लेनी पड़ेगी?
कोई मुख्यमंत्री बनने के लिए, तो कोई पीएम बनने के लिए है लालायीत: रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में सबको आने-जाने और घूमने का अधिकार है। सच्चाई ये है कि बिहार में जो अवसरवादी और भ्रष्ट महागठबंधन बना है, उससे आम जनता दुखी और गुस्से में है, इसलिए इनको डर है। उन्होंने कहा कि हम बिहार में अपने संगठन को मजबूत करेंगे। वहीं हर कोने में जाकर बताएंगे कि ये किस तरह का अवसरवादी गठबंधन है कि कोई मुख्यमंत्री बनने के लिए तो कोई पीएम बनने के लिए लालायीत है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार में सबको आने-जाने और घूमने का अधिकार है। सच्चाई ये है कि बिहार में जो अवसरवादी और भ्रष्ट महागठबंधन बना है, उससे आम जनता दुखी और गुस्से में है, इसलिए इनको डर है। उन्होंने कहा कि हम बिहार में अपने संगठन को मजबूत करेंगे। वहीं हर कोने में जाकर बताएंगे कि ये किस तरह का अवसरवादी गठबंधन है कि कोई मुख्यमंत्री बनने के लिए तो कोई पीएम बनने के लिए लालायीत है।
रविशंकर प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहा कि बिहार में रंगदारी वसूली जा रही, खौफ का माहौल है तो क्या इससे पूंजी का निवेश होगा? उन्होंने कहा कि इसको लेकर चिंता कीजिए क्योंकि बहुत लोग व्यापार समेटने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम बिहार के लोगों के साथ पूरे संकल्प के साथ खड़े रहेंगे और महागठबंधन के लोग सवाल उठाना बंद करें कि बिहार में कौन आ रहा और औन नहीं आ रहा है।
यह भी पढ़ें