‘यह अत्याचार नहीं चलेगा और लोग जवाब देंगे’
सुनीता केजरीवाल का यह बयान मुख्यमंत्री के दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में पेश होने के एक दिन बाद आया है। बता दें कि केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। सुनीता केजरीवाल अदालत की कार्यवाही में शामिल हुई थीं। वहां उनके पति ने खुद न्यायाधीश के सामने दलीलें रखी थीं। सुनीता ने बताया कि CM केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव हो रहा है. उसे बहुत परेशान किया जा रहा है। यह अत्याचार नहीं चलेगा और लोग जवाब देंगे।