राष्ट्रीय

बिहार : देवर के साथ भाभी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति बना रोड़ा तो ले ली जान

Wife murdered her husband: बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध में छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में देवर-भाभी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Nov 25, 2023 / 04:05 pm

Prashant Tiwari

बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध में छोटे भाई ने बड़े भाई की जान ले ली। पुलिस ने इस मामले में देवर-भाभी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह पूरा मामला राजापुर गांव का है, जहां अजय सहनी की 19 नवंबर को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और शव झाड़ी में छिपा दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अजय सहनी की हत्या उसी के छोटे भाई छोटू सहनी ने की थी। पुलिस ने इस मामले में अजय के भाई धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी, अजय की पत्नी अंजली देवी, भाई के दोस्त चंदन सहनी, सौरभ सहनी और गौरी सहनी को गिरफ्तार किया है।

आपत्तिजनक स्थिति में भाई और पत्नी को पकड़ा था मृतक

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों ने इस हत्याकांड में अपना-अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पूछताछ में बताया गया कि मृतक अजय सहनी की पत्नी अंजली देवी का अपने देवर धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ माह पूर्व अजय सहनी द्वारा अपने भाई एवं पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पाये जाने पर उसके साथ मारपीट करते हुए दिल्ली से भगा दिया गया था।
https://twitter.com/BegusaraiPolice/status/1728085124703518888?ref_src=twsrc%5Etfw

 

दोस्तों के साथ मिलकर छोटे भाई ने की हत्या

वहीं, छठ पूजा के अवसर पर जब मृतक अपने घर राजापुर आया तो इनका भाई धर्मवीर सहनी उर्फ छोटू सहनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचते हुए चंदन सहनी से अपने भाई अजय सहनी को बांध पर बुलाया तथा योजना अनुसार गला दबाकर हत्या कर शव को झाड़ी में छिपा दिया।

ये भी पढ़ें: मानवता की मिसाल, केरल में पुलिस अधिकारी ने बीमार महिला के बच्चे को कराया स्तनपान, जानिए क्या है पूरा मामला

Hindi News / National News / बिहार : देवर के साथ भाभी का चल रहा था प्रेम प्रसंग, पति बना रोड़ा तो ले ली जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.