बता दें, प्रधानमंत्री मोदी के तमिलनाडु दौरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैशटैग #GoBackModi ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के इस हैशटैग के दौरे के खिलाफ मीम्स वायरल हो रहे हैं। ऐसी अफवाह है कि तमिलनाडु के कुछ नेटिज़न्स इस हैशटैग को ट्रेंड कर रहे हैं।
दरअसल, कुछ तमिल मोदी के चेन्नई दौरे का विभिन्न कारणों से विरोध कर रहे हैं। इन नेटिज़न्स का आरोप है की बीजेपी की विचारधारा, महंगाई, हिंदी भाषा को लेकर विवाद, पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम, ये सभी चीजें कारोबारियों को परेशान कर रही हैं। ट्विटर अपनी नाराजगी जाहिर करने का प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।
मगर आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है जब #GobackModi हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है कि मोदी जब भी तमिलनाडु के दौरे पर आते हैं तो ट्विटर पर यह हैशटैग ट्रेंड कर जाता है। ये हैशटेग भारत में सबसे आगे चल रहा है, और अब तक लगभग इस हैशटैग के साथ 2 लाख 30 हजार ट्वीट किए जा चुके हैं।
दूसरी तरफ इससे मुकाबला करने के लिए बीजेपी द्वारा #Vanakkam_Modi हैशटैग ट्रेंड कर रही है। इस हैशटैग के तहत करीब 4 लाख पचास हजार ट्वीट दर्ज किए गए। प्रधानमंत्री मोदी के चेन्नई पहुंचने पर शाम को हैशटैग युद्ध का समापन होने की उम्मीद है।
आपको बता दें मोदी अभी हैदराबाद में हैं, उनकी फ्लाइट शाम 5.10 बजे रवाना होगी और चेन्नई पहुंचेगी। प्रधानमंत्री चेन्नई में लाइट हाउस परियोजना के तहत 1,152 घरों का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपए की लागत से इस परियोजना का निर्माण किया गया है।
यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय खेल घोटाला: CBI ने झारखंड के पूर्व खेल मंत्री के आवास पर मारा छापा
इस दौरान पीएम मोदी चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की ग्यारह परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। इसके लिए आज चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा। तो वहीं इस समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस. कठपुतली, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएसआर जगन मोहन रेड्डी, तमिलनाडु में विपक्ष के नेता एडप्पादी के. पलानीसामी, केंद्रीय और राज्य मंत्री शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें