scriptTeachers Day : कौन है PM Modi के गुरु जिनसे सीखी राजनीतिक, आध्यात्म और योग की बारीकियां? | who was guru of Prime Minister Narendra Modi | Patrika News
राष्ट्रीय

Teachers Day : कौन है PM Modi के गुरु जिनसे सीखी राजनीतिक, आध्यात्म और योग की बारीकियां?

PM Modi : आप जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी के राजनीतिक और आध्यात्मिक गुरु कौन थे? पीएम आज भी उन्हें करते हैं याद

नई दिल्लीSep 05, 2024 / 01:26 pm

Devika Chatraj

PM Modi : कहा जाता है कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा रहता है। यह बात बिल्कुल सत्य है। हमारे जीवन में सबसे पहली गुरु तो मां होती है जो हमारे जन्म लेते ही हर बातों का ज्ञान कराती है। मगर विद्यार्थी काल में बालक के जीवन में शिक्षक एक ऐसा गुरु होता है जो उसे शिक्षित तो करता ही है साथ ही उसे अच्छे बुरे का ज्ञान भी कराता है। आज टीचर्स डे है यानी 5 सितंबर, आज के दिन हम सभी अपने गुरु का आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें टीचर्स डे विश करते हैं। कभी न कभी आपके जहन में यह सवाल जरूर आया होगा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु कौन थे, जो उन्हें राजनीति में लेकर आए, जिन्होंने उन्हें आध्यात्म और योग की बारीकियां सिखाई।

नरेंद्र मोदी के राजनीतिक गुरु

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को अपना राजनीतिक गुरु मानते हैं। नरेंद्र मोदी बचपन से ही RSS संगठन से जुड़े हुए थे। राजनीति में सक्रियता उनकी लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद शुरू हुई थी। 25 नवंबर 1990 को लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में रथ यात्रा निकली थी। जिसे भारत में बड़ी मात्रा में समर्थन मिला था। वहीं गुजरात में रथ यात्रा के संयोजक खुद नरेंद्र मोदी थे। इस यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी लालकृष्ण आडवाणी के सारथी बने थे।

पीएम मोदी के आध्यात्मिक गुरु

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि थे। हालांकि साल 2015 में उनका देहांत हो गया था। माना जाता है कि स्वामी दयानंद का नरेंद्र मोदी के जीवन पर गहरा प्रभाव था। वह अपने गुरु की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले भी स्वामी जी के संपर्क में थे। स्वामी दयानंद सरस्वती से उनका रिश्ता बहुत पुराना था। स्वामी दयानंद गिरि हरिद्वार के ऋषिकेष में दयानंद सरस्वती आश्रम और कोयंबटूर में अर्श विद्या गुरुकुलम के शिक्षक थे। स्वामी दयानंद गिरि शंकर परंपरा के वेदांत और संस्कृत के शिक्षक थे, जो करीब 50 सालों से देश और विदेश स्तर पर वेदांत की शिक्षा दे रहे थे। इतना ही नहीं आज की समस्याओं का समाधान वेदांत के जरिए समझाने का तरीका उन्हें औरों से अलग करता था। इसके चलते वह पारंपरिक और आधुनिक दोनों ही तरह के छात्रों तक आसानी से पहुंच बना लेते थे। सरस्वती आश्रम के पूरे भारत में 100 से ज्यादा केंद्र संचालित किए जाते हैं, जबकि ऋषिकेश, कोयंबटूर और नागपुर में कुल तीन मुख्य केंद्र हैं। वहीं अमेरिका के पेंसिलविनिया में भी आश्रम का एक केंद्र है।

Hindi News / National News / Teachers Day : कौन है PM Modi के गुरु जिनसे सीखी राजनीतिक, आध्यात्म और योग की बारीकियां?

ट्रेंडिंग वीडियो