WHO के प्रमुख घेब्येयियस ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के अपने आकलन हैं। यह वायरस विस्फोट की तरह फैला और फिर एक समय बाद इसका संक्रमण कम हुआ और कुछ ही समय में दोबारा विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा कि वास्तव में, स्थितियां अधिक संक्रमणीय, अधिक खतरनाक रूपों के उभरने के लिए आदर्श हैं।
लेकिन हम इस साल वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में कोविड महामारी को समाप्त कर सकते हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने चेतावनी दी कि कुछ देशों में उच्च वैक्सीन कवरेज के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के कम गंभीर होने की बात कही जा रही थी। इसी बीच कुछ देशों में एक खतरनाक कथा चल रही है कि महामारी खत्म हो गई है।
यह भी पढ़ें
ओमिक्रॉन वायरस के इलाज में कौन सी दवा है सही, जानिए WHO की गाइडलाइन
एक हफ्ते में 70,000 मरीजों की मौतें:
उन्होंने कहा यह तब नहीं जब 70,000 लोग एक सप्ताह में उपचार योग्य बीमारी से मर रहे हों। तब भी नहीं जब अफ्रीका की 83% आबादी को अभी तक टीके की एक भी खुराक नहीं मिली हो। तब नहीं जब स्वास्थ्य प्रणालियां केस लोड के तहत तनाव महसूस करती हों। तब नहीं जब हमारे पास अत्यधिक पारगम्य वायरस है जो अनियंत्रित रूप से घूम रहा है। इसके विकास को ट्रेक करने के लिए हमारे पास बहुत कम साधन हो। टेड्रोस घेब्रेयसस ने दोहराया कि ‘महामारी का अंत कब होगा।’
उन्होंने कहा कि जब हम ‘चुनें’ तो यह खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आखिरकार, यह मौके की बात नहीं है, यह पसंद की बात है।’ गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी, जिसकी शुरुआत 2019 में पहली बार चीन से संक्रमण के रूप में हुई थी, ने दुनिया को बुरी तरह प्रभावित किया। तब से यह वायरस विश्व स्तर पर विकसित, उत्परिवर्तित होकर लाखों लोगों को मार चुका है और कई लोगों को संक्रमित कर चुका है।
यह भी पढ़ें