बोरियत से बचने के लिए बनाई मोबाइल एप्लिकेशन
आदित्यन को बचपन से ही टेक्नोलॉजी का जुनून था। वह सिर्फ 5 साल के थे तब से ही उन्होंने कंप्यूटर में इंटरेस्ट डेवलप कर लिया था। आदित्यन का इंटरेस्ट इसमें तब और बढ़ गया जब उनके पिता ने उन्हें BBC टाइपिंग वेबसाइट के बारे में बताया। इस एक्सपोजर के बाद टेक्नोलॉजी में आदित्यन ने रुचि जगाई और 9 साल की उम्र में आदित्यन ने बोरियत से बचने के लिए अपना पहला मोबाइल एप्लिकेशन बनाया। आदित्यन ने अपनी पर्सनल प्रोब्लेम्स को कभी भी अपने काम के बीच नहीं आने दिया और 13 साल की उम्र में ट्रिनेट सॉल्यूशंस की स्थापना की। यह बहुत बड़ी बात है की जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई और पर्सनल प्रॉब्लम्स को लेकर टेंशन में रहते हैं उस उम्र में आदित्यन ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की। दुबई में स्थित उनकी कंपनी न केवल वेबसाइट और एप्लिकेशन डिजाइन करती है, साथ ही कस्टमर्स को अलग-अलग आईटी सॉल्यूशन भी प्रोवाइड कराती है।