scriptकभी लगा था ममता बनर्जी का फोन टैप करने का आरोप, अब बने बंगाल के DGP, जानिए कौन हैं राजीव कुमार | who is Rajeev Kumar who become bengal dgp once accused of tapping Mamata Banerjee phone | Patrika News
राष्ट्रीय

कभी लगा था ममता बनर्जी का फोन टैप करने का आरोप, अब बने बंगाल के DGP, जानिए कौन हैं राजीव कुमार

West Bengal DGP: कोलकाता के पूर्व पुलिस कमीश्नर राजीव कुमार को बंगाल पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।

Dec 29, 2023 / 01:22 pm

Prashant Tiwari

 who is Rajeev Kumar who become bengal dgp once accused of tapping Mamata Banerjee phone

 

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस कमीश्नर राजीव कुमार को बंगाल पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त किया है। बता दें कि राजीव कुमार पर एक समय में ममता बनर्जी का फोन टैप करने का आरोप लग चुका है। राजीव कुमार इस वक्त आईटी विभाग के प्रधान सचिव के रूप में पदस्थ हैं और अब उन्होंने मनोज मालवीय की जगह ली है। कुमार पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के पसंदीदा अधिकारी भी रह चुके हैं। वे अपनी जांच और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी कौशल के लिए फेमस हैं।

ममता ने खुद दिया था धरना

बता दें कि आईपीएस राजीव कुमार मुख्यमंत्री के सबसे करीबी अधिकारी माने जाते हैं। सारदा चिटफंड मामले में राजीव कुमार का नाम आने के बाद उनके आवास पर सीबीआई की रेड के खिलाफ खुद ममता बनर्जी ने धरना दिया था। 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें एडीजी सीआईडी के रूप में स्थानांतरित कर दिया गया था। उनका कैरियर विवादों औऱ अनेक उपलब्धियों से भरा हुआ है। 1989 बैच के अधिकारी कुमार के पास आईआईटी रूड़की से इंजीनियरिंग की डिग्री है। वह कोलकाता पुलिस के आयुक्त, संयुक्त आयुक्त (STF) और महानिदेशक (CID) जैसे प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं।

 who is Rajeev Kumar who become bengal dgp once accused of tapping Mamata Banerjee phone

राजीव पर लग चुका है ममता बनर्जी का फोन टैप करने का आरोप

आज ममता के सबसे विश्वासपात्र अधिकारियों में शामिल राजीव कुमार पर 2009 में एसटीएफ प्रमुख के तौर पर टीएमसी के तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय और तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी का फोन टैप करने का आरोप लग चुका है। लेकिन साल 2011 में जब ममता बनर्जी सत्ता में आईं तो उन्होंने राजीव कुमार को एक कम महत्व वाला पद देकर उन्हें दंड दिया। जिसका अधिकारियों ने विरोध भी किया था।

भाजपा ने नियुक्ती का किया विरोध
साल 2013 में, जब सारदा चिटफंड घोटाला की राजीव कुमार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व किया और सत्तारूढ़ सरकार से उनकी निकटता बढ़ी तो उनकी प्रशंसा और आलोचना दोनों हुई। अब राजीव कुमार ने ममता की पुलिस की कमान संभाल ली है। लेकिन बीजेपी ने राजीव कुमार की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं।

Hindi News / National News / कभी लगा था ममता बनर्जी का फोन टैप करने का आरोप, अब बने बंगाल के DGP, जानिए कौन हैं राजीव कुमार

ट्रेंडिंग वीडियो