राष्ट्रीय

कौन है ‘अल्लाह हू अकबर’ नारा लगाने वाली वायरल हिजाब गर्ल

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद मामला अब पूरे देश की सुर्खियां बटोर रहा है। राजनैतिक दलों ने भी इस मुद्दे पर अपनी टिप्पणियां शुरू कर दी हैं। कर्नाटक गर्ल का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिर ये नकाब वाली लड़की है कौन। आइए आपको बताते हैं

Feb 09, 2022 / 07:17 pm

Arsh Verma

Karnataka Girl:

कर्नाटक के उडुपी के एक स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब देश की संसद से लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है। देश में चुनावी मौसम के बीच विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को सियासी आग लगा दी है। कर्नाटक कोर्ट में आज हुई सुनवाई में जस्टिस कृष्णा दीक्षित की एकल पीठ ने फैसला लिया है कि ये मामला बड़ा है और इसे अब बड़ी पीठ देखेगी। आपको बता दें कि ये मुद्दा तब गरमाया जब मुस्कान नामक एक लड़की हिजाब पहन कर कॉलेज में दाखिल हुई और कुछ लड़कों ने उसके विरोध में जय श्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिए, लड़की ने भी अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए। ये वीडियो जैसे ही वायरल हुई लोगों ने लड़की के बारे में जानना शुरू कर दिया, आइए आपको बताते हैं कौन है वायरल हिजाब वाली लड़की मुस्कान।
कौन है वायरल हिजाब गर्ल मुस्कान:
दरअसल, कर्नाटक स्थित उडुपी जिले के मणिपाल में महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की का नाम मुस्कान है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखा कि लड़कों का एक समूह हिजाब पहले मुस्कान के चारों ओर ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे हैं और मुस्कान पलटकर अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रही है।

मुस्कान इस कॉलेज में बीकॉम की छात्रा है। यह घटना भी उसी समय हुई जब वह असाइनमेंट के लिए कॉलेज गई हुई थी। घटना के बाद सोशल मीडिया पर मुस्कान की काफी चर्चा हो रही है। मुस्कान को लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। ट्विटर पर काफी समय मुस्कान टॉप ट्रेंड में शामिल दिखाई दी। इतना ही नहीं दुनियाभर से लोगों ने इस मुद्दे पर ट्वीट किए हैं। सोशल मीडिया पर इन लड़कियों के पक्ष में समर्थन उमड़ पड़ा।


यह भी पढ़ें

हिजाब विवाद: कर्नाटक हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने हिजाब मामले को बड़ी बेंच को भेजा




जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हजरत मौलाना महमूद असद मदनी ने छात्रा मुस्कान खान को बधाई देते हुए पांच लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से जारी बयान के मुताबिक मौलाना मदनी ने कहा है कि, ‘अपने संवैधानिक और धार्मिक अधिकारों के लिए विरोध की तेज और गर्म हवा के सामने डट कर मुस्कान ने पूरे हौसले से मुकाबला किया। महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की बहादुर छात्रा बीबी मुस्कान खान पुत्री मोहम्मद हुसैन खान के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’

यह भी पढ़ें

दुनिया के इन देशों में हिजाब पर पहले से है बैन, सीरिया और इजिप्ट जैसे मुस्लिम देश भी लिस्ट में शामिल



Hindi News / National News / कौन है ‘अल्लाह हू अकबर’ नारा लगाने वाली वायरल हिजाब गर्ल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.