‘अपमान और सामाजिक भेदभाव में गुजरा बचपन’
प्रवीण कुमार के माता-पिता दोनों ही शिक्षक थे। प्रवीण कहते हैं कि उनका बचपन गरीबी, अपमान और सामाजिक भेदभाव में गुजरा। हालांकि माता-पिता ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने का हौसला दिया। प्रवीण कुमार ने हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और 1995 में आईपीएस ऑफिसर बने।
भारतीय प्रशासनिक सेवा से 2021 में लिया वीआरएस
2021 में प्रवीण कुमार ने अचानक वीआरएस लेने का ऐलान किया और उन्होंने कहा कि वह सामाजिक कार्य करेंगे। उनके अनुसार दलित शब्द दमन का प्रतीक है। वह एक स्वैरो (SWAERO) नाम का संगठन भी चलाते हैं। इसमें SW यानी सोशल वेलफेयर और Aero का मतलब आकाश है। वह इसकी व्याख्या करते हुए कहते हैं कि जिन लोगों ने सामाजिक अपमान झेला अब उनके उठ खड़े होने का वक्त आ गया है। इस संगठन के लिए काम करने वालों को सामाजिक कल्याण का काम करना है और हाशिये पर खड़े लोगों को आकाश की ऊंचाई तक पहुंचाना है। इस संगठन से दलित, ओबीसी और पिछड़े समुदायों से आने वाले आईएएस, आईपीएएस या बड़े अधिकारी जुड़े हैं जो संगठन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर तरह से मदद करते हैं।
बच्चों की बेहतरी के लिए कई काम किए
आर एस प्रवीण जब तेलंगाना सरकार में सोशल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी और तेलंगाना ट्राइबल वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी के सचिव थे तब उन्होंने तेलंगान के कई सरकारी स्कूलों में बच्चों की बेहतरी के बेहद शानदार काम किया। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे खेतिहर या पशुपालक या दिहाड़ी मजदूरों के होते हैं। इन बच्चों में आत्मविश्वास भरने के लिए स्कूलों में शीशे लगवाए जिनके आगे खड़े होकर बच्चे अंग्रेजी में बात करते थे। इन स्कूलों में एक नक्शा लगा होता था जिसमें यह दर्शाया गया था कि बच्चों आपको यहां से पढ़कर उच्च शिक्षा के कोलंबिया या हावर्ड यूनिवर्सिर्टी जाने का लक्ष्य रखना है। मालूम हो कि दिल्ली सरकार में सरकारी स्कूलों की बेहतरी का कार्य शुरू करने से पहले आप सरकार ने एक टीम तेलंगाना भेजी थी।
समाज के लोगों के दिलों में ऐसे बनाई जगह
प्रवीण कुमार तेलंगाना में लगभग 300 समाज कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान चलाते हैं। इनमें 2.5 लाख से अधिक छात्र पढ़ते हैं। कई छात्रों ने IIT और IIM जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के अलावा शीर्ष इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों, अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय और अशोका विश्वविद्यालय जैसे निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें – Lakhpati Didi Yojna: आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं ‘लखपति दीदियां’, राजस्थान, बिहार, बंगाल, यूपी और अन्य राज्यों में क्या है हाल