script‘मेरा समोसा किसने खाया’ महाराष्ट्र पहुंचकर सीएम सुक्खू ने दिया ये जवाब | 'Who ate my samosa' CM Sukhwinder Singh Sukhu gave this answer after reaching Maharashtra | Patrika News
राष्ट्रीय

‘मेरा समोसा किसने खाया’ महाराष्ट्र पहुंचकर सीएम सुक्खू ने दिया ये जवाब

Himachal Samosa Controversy : समोसा कांड पर बोलते हुए सीएम सुक्खू ने कहा जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया, तो मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है…

शिमलाNov 09, 2024 / 02:58 pm

Ashib Khan

Samosa Scandal: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजनीति में इन दिनों समोसा छाया हुआ है। सीआईडी ने सीएम के लिए मंगवाए गए समोसों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा खाने पर जांच बिठाई। जांच रिपोर्ट लीक होने के बाद BJP प्रदेश सरकार पर लगातार हमला बोल रही है। बीजेपी का कहना है कि समोसे की जांच प्रकरण को लेकर प्रदेश की पूरे देश में किरकिरी हो रही है। वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जब मैं महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यालय पहुंचा तो पवन खेड़ा ने मुझे समोसा ऑफर किया, तो मैंने पूछा कि यहां जो राजनीति हो रही है, वो समोसे पर है या विकास पर या फिर महिलाओं के सम्मान पर। सच का हमेशा झूठ से सामने होेता है, लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है। 

‘हिमाचल प्रदेश में हुआ ऑपरेशन लोटस’

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के दौरान ऑपरेशन लोटस चलाया गया। जिन गलतियों को लेकर बीजेपी के नेता हर बार रोटियां सेकते हैं, मैं पहले उन पर बात करना चाहता हूं। बता दें कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 

शिमला में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

शिमला में समोसा कांड को लेकर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में शेरे पंजाब से लेकर लोअर बाजार तक कार्यकर्ताओं ने समोसा जुलूस निकाला। इस जुलूस में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों और प्लेटों में समोसा रख इस मुद्दे की निंदा की। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

क्या है समोसा कांड

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 अक्टूबर को सीआईडी कार्यालय गए थे। यहां समोसा और केक का ऑर्डर दिया था। लेकिन यह सामान सीएम तक नहीं पहुंचा और सुरक्षा कर्मियों को परोस दिया गया। इसके बाद इस मामले की सीआईडी जांच शुरू हुई। जांच में कहा गया कि सीएम को लाए गए समोसे और केक को उनके सुरक्षा कर्मियों को परोस दिए गए। 

Hindi News / National News / ‘मेरा समोसा किसने खाया’ महाराष्ट्र पहुंचकर सीएम सुक्खू ने दिया ये जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो