‘हिमाचल प्रदेश में हुआ ऑपरेशन लोटस’
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की तरह ही हिमाचल प्रदेश में भी राज्यसभा चुनाव के दौरान ऑपरेशन लोटस चलाया गया। जिन गलतियों को लेकर बीजेपी के नेता हर बार रोटियां सेकते हैं, मैं पहले उन पर बात करना चाहता हूं। बता दें कि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुंबई में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
शिमला में भाजयुमो ने किया प्रदर्शन
शिमला में समोसा कांड को लेकर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में शेरे पंजाब से लेकर लोअर बाजार तक कार्यकर्ताओं ने समोसा जुलूस निकाला। इस जुलूस में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हाथों और प्लेटों में समोसा रख इस मुद्दे की निंदा की। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार (Congress Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
क्या है समोसा कांड
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 21 अक्टूबर को सीआईडी कार्यालय गए थे। यहां समोसा और केक का ऑर्डर दिया था। लेकिन यह सामान सीएम तक नहीं पहुंचा और सुरक्षा कर्मियों को परोस दिया गया। इसके बाद इस मामले की सीआईडी जांच शुरू हुई। जांच में कहा गया कि सीएम को लाए गए समोसे और केक को उनके सुरक्षा कर्मियों को परोस दिए गए।