scriptGold Prices: रफ्तार से चढ़ रही हैं सोने की कीमतें…, इस साल तक 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम होगा भाव | When will gold prices hit Rs 2 lakh | Patrika News
राष्ट्रीय

Gold Prices: रफ्तार से चढ़ रही हैं सोने की कीमतें…, इस साल तक 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम होगा भाव

Gold Prices: इस साल सोने की कीमतों ने नई ऊंचाई को छूआ है। इसके बाद लोग अंजादा लगा रहे हैं कि पीली धातु यानी सोना कब 1 लाख रुपये या 2 लाख रुपये के स्तर पर पहुंचेगी? सोने की इस चाल पर डेटा क्या बताता है और निवेशकों को क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं-

नई दिल्लीMay 01, 2024 / 03:16 pm

Akash Sharma

When will gold prices hit two lakh
Gold Prices: सोना भारतीय परिवारों के लिए हमेशा से एक मूल्यवान संपत्ति रहा है, जो अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में लगातार प्रभावशाली रिटर्न देता है। इस साल सोने की कीमतों ने नई ऊंचाई को छूआ है। इसके बाद लोग अंजादा लगा रहे हैं कि पीली धातु यानी सोना कब 1 लाख रुपये या 2 लाख रुपये के स्तर पर पहुंचेगी? सोने की इस चाल पर डेटा क्या बताता है और निवेशकों को क्या करना चाहिए? आइए जानते हैं

9 वर्षों में सोने की कीमतें तीन गुना बढ़ीं

पिछले 9 वर्षों में सोने की कीमतें लगभग तीन गुना हो गई हैं। सोने के दाम वर्ष 2015 में 24,740 रुपये थे, जो अब तक तीन गुना बढ़ गए हैं। यह साल 2006 के पैटर्न को फॉलो करता है। वर्ष 2006 में सोने की कीमत 8,250 रुपये से तीन गुना हो गई थी। इससे पहले सोने की कीमत 1987 में 2,570 रुपये प्रति 10 ग्राम से तीन गुना होने में लगभग 19 साल लग गए थे। इसी पैटर्न को फॉलो करते हुए अगर कीमत मौजूदा स्तर से तीन गुना बढ़ती रही, तो सोना 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर सकता है। हालांकि, निवेशक यह जानने के इच्छुक हैं कि कीमत को इस मील के पत्थर तक पहुंचने में कितना समय लगेगा। भविष्य में रिटर्न और सोने के 2 लाख रुपये के स्तर तक पहुंचने की समयसीमा पर जानते हैं सोने की कीमतों का आउटलुक।

सोने की कीमतें आउटलुक

सोने की कीमतें भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक संकट जैसी वैश्विक घटनाओं के प्रति संवेदनशील हैं, ये अपेक्षाकृत कम समय में तेजी से बढ़ सकती हैं। पिछले 5 वर्षों में रुपये की कमजोरी, भू-राजनीतिक मुद्दे, महामारी और युद्ध जैसे कारकों ने सोने की कीमतों में 75% की वृद्धि हुई है। सोने की कीमत केवल 3 वर्षों से ज्यादा समय में 40,000 रुपये से 7,00,000 बढ़कर रुपये से अधिक हो गई है। इसके विपरीत वर्ष 2014 से 2018 तक सोने की कीमतें 28,000 रुपये से 31,250 रुपये तक केवल 12% बढ़ीं। हालिया रुझानों को देखते हुए अगले 7-12 वर्षों के भीतर सोने की कीमतें संभावित रूप से 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती हैं। हालांकि अपनी निवेश में सोने की कीमतों में तेजी से तीन गुना होने से जोड़ने पर विचार करते समय डिसीजन सावधानी से लेना आवश्यक है। सटीक मूल्य आंदोलनों की भविष्यवाणी करना चुनौतीपूर्ण है। 

Hindi News/ National News / Gold Prices: रफ्तार से चढ़ रही हैं सोने की कीमतें…, इस साल तक 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम होगा भाव

ट्रेंडिंग वीडियो