scriptPM मोदी मेरे पिता से मिलते तो पैर जरूर छूते थे, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने किया खुलासा | when PM Modi meet pranab mukherjee touched his feet former President daughter Sharmistha Mukherjee revealed in her book | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी मेरे पिता से मिलते तो पैर जरूर छूते थे, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने किया खुलासा

Pranab My Father Editor Remembers: देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब ‘प्रणब माईफादर एडॉटर रिमेम्बर्स का विमोचन 11 दिसंबर को होगा लेकिन इससे पहले ही किताब में कई बड़े खुलासे किए गए हैं।

Dec 11, 2023 / 08:34 am

Prashant Tiwari

 when PM Modi meet pranab mukherjee touched his feet  former President daughter Sharmistha Mukherjee revealed in her book

 

देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब ‘प्रणब माईफादर एडॉटर रिमेम्बर्स का विमोचन 11 दिसंबर को होगा लेकिन इससे पहले ही किताब में कई बड़े खुलासे किए गए हैं। उन्होंने किताब में अपने पिता प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्तों का भी जिक्र किया हैं। उन्होंने लिखा कि दोनों की विचारधार अलग-अलग होने के बाद भी मोदी और प्रणबमुखर्जी की मुलाकात खास होतीथी। प्रधानमंत्री मोदी जब भी मेरे पिता से निजि तौर पर मिलते थे,उनके पैर जरूर छूते थे। वहीं, प्रणब मानते थे कि मोदी में लोगों की नब्ज समझने की जबरदस्त क्षमता है।

जब भी मेरे पिता से मिलते पैर जरूर छूते

शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब ‘प्रणब माईफादर एडॉटर रिमेम्बर्स ने उन्होंने लिखा है कि जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब मेरे पिता राष्ट्रपति थे। लेकिन जब भी पीएम मोदी प्रणब मुखर्जी से निजी तौर पर मिलते थे तो वो उनके पैर छूते थे। पीएम मोदी प्रणब मुखर्जी को काफी पहले से जानते थे और दिल्ली में मॉर्निंग वॉक के दौरान दोनों टकराते थे और रोजाना वो प्रणब मुखर्जी के पैर छूते थे। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच अधिकारिक तौर पर मुलाकात होती है।

हालांकि इस दौरान भी निजी तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बावजूद पीएम मोदी प्रणब मुखर्जी के पैर छूते थे। साल 2019 में चुनाव जीतने के बाद जब वो हमारे घर आए थे तब उन्होंने मेरे पिता के पैर छुए और आशीर्वाद लिया।


मोदी कट्टर देशभक्त और राष्ट्रवादी व्यक्ति

शर्मिष्ठा ने अपने पिता का हवाला देते हुए लिखा कि वे मानते थे कि नरेंद्र मोदी की राजनीतिक समझ काफी तेज है। वह कमाल के राजनेता हैं और सीखना चाहता है। उन्होंने लिखा कि प्रणब का मानना था कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक के रूप में मोदी कट्टर देशभक्त और राष्ट्रवादी व्यक्ति है। शर्मिष्ठा लिखती है कि पिता के राष्ट्रपति पद से हटने केबाद भी मोदी कई बार उनसे मिलने आए। इस दौरान दोनों के बीचमजबूत तालमेल दिखाई दिया। दोनों की बातचीत के बीच हंसीके ठहाके भी गूंजते थे। मैंने पिता से उनकी बातचीत के बारे में पूछा तो वे हमेशा इसे राजनीतिक अड्डा (अनौपचारिकबातचीत) बताते थे।

नोटबंदी पर मानी थी सलाह

शर्मिष्ठा ने किताब में लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की घोषणा के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जीसे मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री ने प्रणब से निर्णय का समर्थनकरने का अनुरोध किया, प्रणब सहमत हुए और ट्वीट के माध्यम से अपना समर्थन व्यक्त किया। हालांकि, उन्होंने विनिमय के लिए पर्याप्त नोटों की उपलब्धता और अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को लेकर कुछ चिंताएं भी जताईं। प्रणब को डर था कि इससे मुद्रा और बैंकिंग प्रणाली में लोगों का भरोसा कम हो जाएगा।

वह लिखती हैं कि 18नवंबर, 2016 को भी प्रणब ने पीएम को फोन कर अपनी चिंताओं के बारे में बताया। 21 दिसंबर को पीएम उनसे फिर मिलने आए। इस दौरान प्रणब ने कहा नोटबंदी की घोषणा के बाद यह उनकी तीसरी मुलाकात है। मैंने उनसे मुद्रा प्रणाली और सरकार पर लोगों का विश्वास बरकरार रखने के मुद्दों पर चर्चा कीऔर सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में लोगों को बताने की सलाह दी। इस पर उन्होंने देश को संबोधित किया।

 

सोनिया गांधी नहीं चाहती थीं कि प्रणब मुखर्जी बनें प्रधानमंत्री

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आगे कहा कि डायरी के मुताबिक पिता प्रणब मुखर्जी ने लिखा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले मिलने आए तो उन्होंने कहा कि हम दोनों की विचारधारा अलग है। सरकार चलाने में मैं दखलअंदाजी नहीं करूंगा, लेकिन अगर आपको सहयोग चाहिए तो मैं आपको पूरी तरह से सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दादा के द्वारा ये कहना मेरे लिए बड़ी बात है। प्रणब दा की बेटी ने कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों ही अलग विचारधारा के थे, लेकिन दोनों के बीच एक सहयोगात्मक और अच्छा रिश्ता बना रहा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रणब दा अच्छे तरीके से जानते थे कि उन्हें सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगी, उनके स्थान पर मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।

Hindi News/ National News / PM मोदी मेरे पिता से मिलते तो पैर जरूर छूते थे, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी ने किया खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो