राष्ट्रीय

भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp! IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कही ये बात

Whatsapp Shut Down in India: क्या भारत में WhatsApp बंद होने वाला है? IT मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने संसद में कांग्रेस सांसद की तरफ से पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया।

नई दिल्लीJul 29, 2024 / 10:45 am

Akash Sharma

Will WhatsApp Shut Down In India? What IT Minister Ashwini Vaishnaw Said in Rajya Sabha

Whatsapp Shut Down in India: क्या भारत में WhatsApp बंद होने वाला है? सरकार ने संसद में कांग्रेस सांसद की तरफ से पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया। केंद्र का कहना है कि अब तक व्हाट्सएप या उसकी पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) की तरफ से इस संबंध में कुछ नहीं कहा गया है। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को बताया था कि अगर सरकार की तरफ से उसे मैसेज का एन्ड-टू-एन्डएन्क्रिप्शन (End to End Encryption) तोड़ने के लिए कहा गया, तो भारत में काम करना बंद कर देगा। भारत के IT मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने पुष्टि की है कि व्हाट्सएप या इसकी मूल कंपनी मेटा की भारत में अपनी सेवाएं बंद करने की कोई योजना नहीं है।
Ashwini Vaishnaw

IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया जबाव

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद विवेख तन्खा ने मैसेजिंग सर्विस के काम करने से जुड़ा सवाल पूछा। IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसके लिखित उत्तर में कहा कि न तो व्हाट्सएप और न ही मेटा (Meta) ने भारत में परिचालन बंद करने के किसी भी इरादे के बारे में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) को सूचित किया है। तन्खा के सवाल को इस आशंका से बल मिला कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69a के तहत यूजर्स की डिटेल शेयर करने की आवश्यकता वाले सरकारी निर्देशों के कारण व्हाट्सएप बंद करने पर विचार कर सकता है।

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में लगवा रहें हैं नया स्क्रीन गार्ड, इन बातों का ध्यान रखकर चुने Mobile के लिए बेस्ट टेम्पर्ड ग्लास 

Hindi News / National News / भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp! IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.