इस बीच करीब डेढ़ घंटे तक WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले लोग किसी को WhatsApp पर कोई मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। व्हाट्सऐप के सर्वर को ठीक करने की कोशिशें लगातार जारी थी। व्हाट्सएप सर्वर पर मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सएप की सेवा बहान करने की कोशिश जारी है। सर्वर को ठीक करने का काम किया जा रहा है। अब मेटा ने व्हाट्सएप की सुविधा बहाल होने की जानकारी दी है।
WhatsApp डाउन होने की शिकायत लेकर लोग Twitter पर कर रहे हैं। जहां शिकायत के साथ-साथ लोग मीम्स को भी पोस्ट और शेयर कर रहे हैं। आशंका जताई जा रही हैं कि WhatsApp को हैक कर लिया गया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से सर्वर डाउन होने की बात सामने आई है। मालूम हो कि भारत में WhatsApp के 48 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पूरी दुनिया में व्हाट्सएप यूजरों की संख्या अरबों में है। जो इस परेशान चल रहे हैं।
उल्लेखनीय हो कि WhatsApp एक मैसेजिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप हैं। लोग WhatsApp का इस्तेमाल फोटो, वीडियो, सूचना, लोकेशन, नंबर सहित अन्य जानकारी साझा करने के लिए करते हैं। WhatsApp का सर्वर डाउन होने से ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है। लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।