scriptलोकसभा की सुरक्षा में चूक करने वाले मास्टरमाइंड का वाट्सएप चैट लीक, साथी को भेजा था ये मैसेज | Whatsapp chat leaked mastermind of lok sabha security breach sent this message | Patrika News
राष्ट्रीय

लोकसभा की सुरक्षा में चूक करने वाले मास्टरमाइंड का वाट्सएप चैट लीक, साथी को भेजा था ये मैसेज

lok sabha security breach: दिल्ली पुलिस ने लोकसभा चूक मामले में अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले के 6 ठे आरोपी और घटना के मास्टरमाइंड ललित की तलाश में जुटी हुई है।

Dec 14, 2023 / 03:39 pm

Shivam Shukla

lok sabha security breach

लोकसभा की सुरक्षा चूक मामले पुलिस ने अब तक एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 6ठे आरोपी ललित झा की तलाश जारी है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को ललित लोकसभा के बाहर मौजूद जब आरोपी नीलम नारेबाजी कर रही थी। इस दौरान उसने नारेबाजी का वीडियो भी बनाया था। अब सोशल मीडिया पर ललित की वाट्सएप चैट लीक हो रही है। लीक चैट में देखा जा सकता है कि आरोपी किसी को घटना का वीडियो सेंड किया है और फरार हो गया।

यह भी पढ़ें

तानाशाही नहीं चलेगी…,संसद के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम की सामने आई कुंडली, किसान आंदोलन से भी है नाता



सरकार का ध्यान खींचने के लिए घटना को दिया अंजाम

पकड़े गए आरोपीयों ने बताया कि उन्होंने ये कामविभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया है। आरोपियों ने बताया है कि उनका उद्देश्य बेरोजगारी, किसानों की परेशानी, और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर सरकार को ध्यान दिलाना था। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं ताकि यह पता लग सके कि इन आरोपियों को किसी संगठन ने निर्देशित किया था या नहीं।

यह भी पढ़ें

‘उसे फांसी दे दीजिए…’,लोकसभा सुरक्षा चूक मामले में गिरफ्तार आरोपी सागर के पिता ने कही ये बात



Hindi News / National News / लोकसभा की सुरक्षा में चूक करने वाले मास्टरमाइंड का वाट्सएप चैट लीक, साथी को भेजा था ये मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो