राष्ट्रीय

WhatsApp ने भारत में बैन किए 66 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए एक्शन का क्या है कारण

WhatsApp Ban Accounts: भारत सरकार के IT रूल्स के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने एक रिपोर्ट पेश करनी होती है, जिसमें उन्हें बताना होता है कि उन्होंने कितने अकाउंट्स बंद किए।

नई दिल्लीJul 04, 2024 / 03:25 pm

Paritosh Shahi

WhatsApp समय समय पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठती है। इसे लेकर एक्शन लेती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप ने मई महीने में भारत में 66 लाख से अधिक अकाउंट्स बैन किए हैं। इनमें से 12,55,000 अकाउंट्स को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। कुल मिलाकर, 66,20,000 अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है।

हर महीने रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है

भारत सरकार के IT नियमों के तहत कंपनियों को हर महीने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है, जिसमें वे विभिन्न प्रकार का डेटा साझा करती हैं। व्हाट्सऐप ने इस रिपोर्ट में दावा किया है कि उन्होंने कई अकाउंट्स पर कार्रवाई की है और उन्हें बैन करने का निर्णय लिया है। व्हाट्सऐप को 13,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थीं, लेकिन केवल 31 शिकायतों पर ही कार्रवाई की गई है।
व्हाट्सऐप को भारत में 550 मिलियन से अधिक लोग यूज करते हैं। इसमें से अगर व्हाट्सऐप को किसी अकाउंट की शिकायत मिलती है, तो उस पर कार्रवाई की जाती है। हालांकि, यह आवश्यक नहीं है कि व्हाट्सऐप अपनी कार्रवाई में केवल अकाउंट्स को बैन ही करे। इसमें अकाउंट्स पर अलग-अलग प्रकार के एक्शन लिए जा सकते हैं। इसी तरह की कार्रवाई अप्रैल महीने में की गई थी जब 71 लाख अकाउंट्स को बैन कर दिया गया था।

Hindi News / National News / WhatsApp ने भारत में बैन किए 66 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानिए एक्शन का क्या है कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.