ग्रीन अलर्ट का मतलब
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ग्रीन अलर्ट का मतलब होता है कि मौसम ठीक है। इस अलर्ट की वजह से कोई भयानक स्थिति पैदा नहीं हो रही। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया जाता हैैै
येलो अलर्ट का मतलब
मौसम विभाग के येलो अलर्ट का मतलब खतरे के प्रति सचेत रहें। येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए निर्देश दिए जाते है। यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है। क्योंकि कोई भी दिक्कत आ सकती है। येलो अलर्ट अनुसार, मौसम अधिक खराब हो सकता है, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
आखिर मौसम विभाग ने बताया, कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
ऑरेंज अलर्ट का मतलब
ऑरेंज अलर्ट का अर्थ यह है कि खतरे की पूरी संभावना हैं आप तैयार रहें। मौसम विभाग गंभीर स्थिति के लिए इसको जारी करता है। इससे निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है। ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर लोगों को इधर-उधर जाने के प्रति सावधानी बरतने के लिये कहा जाता है।
दिल्ली-यूपी गुजरात सहित इन राज्यों में सताएगी लू, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
रेड अलर्ट का मतलब
मौसम विभाग के रेड अलर्ट का मतलब स्थिति खतरनाक है। मौसम विभाग के अनुसार जब भी मौसम खतरनाक हो जाता है और भारी नुकसान होने की संभावना होती है जब इस अलर्ट को जारी किया जाता है। रेड अलर्ट में भयंकर तूफान आने की पूरी संभावना होती है। इसके साथ ही स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन से जरूरी कदम उठाने को लेकर निर्देश दिए जाते हैं।