राष्ट्रीय

UPI में क्रेडिट लाइन फीचर का क्या है काम? जानें कितनी महंगी पड़ती है ये सर्विस

UPI Credit Line: पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) की ओर से साल दर साल यूपीआई यूजर्स के इस्तेमाल के लिए (UPI) में नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। इसमें क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई (Credit Line on UPI) आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते है क्या है यह फीचर कैसे करना होता है इसका इस्तेमाल।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 11:32 am

Devika Chatraj

UPI Credit Line

Credit Line On UPI Feature: बदलते वक्त के साथ पेमेंट के तरीके भी बदल गए है। अब हमें किसी को भी पेमेंट करने के लिए सोचना नहीं पड़ता। UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के आने के बाद बैंकिंग सिस्टम में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिले है। UPI साल 2016 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ही पैसे भेजना या किसी से लेना आसान हो गया है। पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) की ओर से साल दर साल यूपीआई यूजर्स के इस्तेमाल के लिए नए-नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। एक ओर नया फीचर जोड़ा गया है। कई लोगों को इस फीचर के बारे में सही जानकारी नहीं है। इसका नाम क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई है। आइए जानते है क्या है यह फीचर कैसे करना होता है इसका इस्तेमाल। साथ ही इसके इस्तेमाल पर आपको कितनी राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

क्या है क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई?

भारत में यूपीआई यूजर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पेमेंट का सबसे बेस्ट ऑप्शन UPI बन गया है। पिछले साल यूपीआई यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई नाम का एक नया फीचर ऐड किया गया है। इस फीचर के जरिए अगर आपके बैंक खाते में पैसे नहीं होते हैं। तब भी आप कोई भी पेमेंट कर सकते हैं। दरअसल क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई एक तरह से वर्चुअल क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जाता है। इसे आप प्री अप्रूव्ड लोन भी कह सकते हैं। इसमें आपको एक तय लिमिट दी जाती है। जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए अपने यूपीआई ऐप पर जाएं। इसके बाद आपको उसमें क्रेडिट लाइन के ऑप्शन टैप करें। फिर आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से अपना बैंक सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आप अपनी बैंक की क्रेडिट लाइन देख पाएंगे। आपको क्रेडिट लाइन को अपने अकाउंट से लिंक करने के लिए कंफर्म करना होगा। आखिर में आपको यूपीआई पिन बनानी होगी। उस यूपीआई पिन का इस्तेमाल करके आप रेट लाइन का इस्तेमाल कर सकेंगे।

कितना होगा चार्ज?

इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको सामान्य चार्ज देने होंगे। आपको जो क्रेडिट लाइन मिलेगी और उस पर आप जितने रुपये इस्तेमाल करेंगे। उस हिसाब से आपको ब्याज भी चुकाना होगा। हालांकि इसकी दर क्या होगी यह बैंक निश्चित करेगा। यानी कहें तो क्रेडिट लाइन ऑन यूपीआई आपको क्रेडिट कार्ड से महंगी पड़ सकती है।

UPI के लाभ

UPI को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने विकसित किया है।

NPCI, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) और भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संगठन है।

UPI की मदद से, कई बैंकों के खातों को एक ही मोबाइल ऐप्लिकेशन में जोड़ा जा सकता है।
UPI की मदद से, कई बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

UPI नंबर, मोबाइल नंबर या 8-9 अंकों का कोई नंबर हो सकता है।

UPI की मदद से, बिना लाभार्थी खाते के विवरण जाने, पैसे ट्रांसफ़र किए जा सकते हैं।
UPI लाइट, UPI की एक सुविधा है. इसकी मदद से, एक दिन में पांच बार तक टॉप-अप किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Guru Gobind Singh Jayanti महत्त्व, जानें गुरु की बताई गई खास बातें

Hindi News / National News / UPI में क्रेडिट लाइन फीचर का क्या है काम? जानें कितनी महंगी पड़ती है ये सर्विस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.