राष्ट्रीय

क्या है LIC की आने वाली बीमा सखी योजना, महिलाओं को मिलेगा बडा फायदा, कैसे उठा सकते हैं लाभ

Bima Sakhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के पानीपत में LIC की ‘बीमा-सखी’ योजना (LIC Bima Sakhi Yojana) को लॉन्च करने वाले हैं। आइए जानते हैं की इसका लाभ किसे मिलेगा और कैसे कर सकते हैं अप्लाई।

हिसारDec 09, 2024 / 01:17 pm

Devika Chatraj

Bima Sakhi Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को LIC की ‘बीमा-सखी’ योजना ( (LIC Bima Sakhi Yojana) को लॉन्च करने जा रहे है। इसकी शुरुआत हरियाणा के पानीपत में होगी। पीएम मोदी की इस पहल का उद्देश्य 18-70 आयु वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत दसवीं कक्षा पास करने वाली महिलाओं को वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पहले तीन सालों के लिए विशेष ट्रेनिंग मिलेगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं।

क्या है Bima Sakhi Yojana?

Bima Sakhi Yojana 10वीं पास महिलाओं को LIC एजेंट बनने की स्पेशल ट्रेनिंग देने की एक पहल है। इस योजना में महिलाओं को पहले 3 साल ट्रेनिंग दी जाएगी इसके लिए उन्हें Stipend भी दिया जाएगा। ग्रेजुएट होने पर LIC में डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका मिलेगा। इसका उद्देश्य महिलाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ाना है।

Bima Sakhi Yojana के लिए योग्यता

योजना में इतने मिलेंगे पैसे

LIC की ऑफिशियल वेबसाइट (https://licindia.in/test2) के मुताबिक 10वीं पास महिलाओं के लिए आज से शुरू हो रही योजना के तहत LIC की बीमा सखी (MCA योजना) के लिए पहले साल की कमीशन (बोनस कमीशन को छोड़कर) 84,000 रुपये बताई जा रही है। यह कमीशन उन महिलाओं की कमाई का हिस्सा है जो इस योजना के तहत बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी। कमीशन के अलावा, प्रतिभागियों को कार्यक्रम के पहले तीन सालों के दौरान मंथली स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह स्टाइपेंड इस प्रकार रहेगा।
पहले साल: 7,000 रुपये प्रति माह

दूसरे साल: 6,000 रुपये प्रति माह

तीसरे साल: 5,000 रुपये प्रति माह

कैसे करें अप्लाई?

Bima Sakhi Yojana

ये दस्तावेज जरुरी

एज प्रूफ
एड्रेस प्रूफ
10वीं पास सर्टिफिकेट
उपरोक्त तीनों कागजात महिला उम्मीदवार द्वारा सेल्फ अटेस्टेड होनी चाहिए।

इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ

यदि कोई व्यक्ति पहले से ही LIC में एजेंट या कर्मचारी है, तो वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति LIC में पहले काम कर चुका है और अब वह सेवानिवृत्त हो चुका है या पूर्व एजेंट है उन्हें भी इस योजना के लिए अप्लाई करने की अनुमति नहीं मिलती।
मौजूदा एजेंट इस योजना के तहत MCA के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

MCA योजना के लिए अप्लाई करते समय महिलाओं को अपने आवेदन पत्र के साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी चाहिए।
ये भी पढ़े:महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए PM Modi हरियाणा में शुरू करेंगे “बीमा सखी योजना”

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / क्या है LIC की आने वाली बीमा सखी योजना, महिलाओं को मिलेगा बडा फायदा, कैसे उठा सकते हैं लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.