सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी : अमित शाह
लॉन्च के दौरान अमित शाह ने कहा, आज यहां ‘भारतपोल’ लॉन्च किया गया है। भारतपोल हमारे देश की अंतरराष्ट्रीय जांच को एक नए युग में ले जाएगा। सीबीआई इंटरपोल के साथ काम करने के लिए पहचानी गई एकमात्र एजेंसी थी, लेकिन भारतपोल के लॉन्च होने से, हर भारतीय एजेंसी और सभी राज्यों की पुलिस आसानी से इंटरपोल से जुड़ सकेगी। हम अपराध को नियंत्रित करने के लिए कुशलता से काम करने में सक्षम होंगे।जांच एजेंसियों और राज्य पुलिस के बीच बढ़ेगी समन्वय
गृह मंत्रालय ने कहा कि भारतपोल पोर्टल रियल टाइम की सूचना शेयर करने और अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहायता तक तेजी से पहुंच को सक्षम करके केंद्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों और राज्य पुलिस के बीच समन्वय को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। सीबीआई अलंकरण समारोह के साथ आयोजित लॉन्च के दौरान शाह ने कहा, यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि सीबीआई द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल हमारी जांच एजेंसियों की वैश्विक पहुंच को बढ़ाएगा, जिससे सभी के लिए सुरक्षित भारत के सरकार के सपने को पूरा किया जा सकेगा। यह भी पढें- Justin Trudeau: मोदी सरकार के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले कनाडा के पीएम ट्रुडो का इस्तीफा, कहा- पछतावा बस एक बात का है…
अब अपराधियों की खैर नहीं
भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, देश भर की एजेंसियों के साथ सहयोग के माध्यम से आपराधिक मामलों में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की सुविधा प्रदान करती है। केंद्रीय, राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्तर पर इंटरपोल संपर्क अधिकारियों (ILO) के माध्यम से निष्पादित यह समन्वय अब भारतपोल के साथ और अधिक कुशल होने की उम्मीद है। पहले, सीबीआई, ILO और यूनिट अधिकारियों (UO) के बीच संचार पत्र, ईमेल और फैक्स पर निर्भर करता था, इससे अक्सर देरी होती थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि भारतपोल पोर्टल क्षेत्र-स्तरीय पुलिस अधिकारियों के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण बन जाएगा, जो अपराधों और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में उनकी दक्षता को बढ़ाएगा। आने वो समय में अंतरराष्ट्रीय सहायता तक आसान और तेज पहुंच की सुविधा प्रदान करके यह अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करेगा।
Hindi News / National News / क्या है ‘भारतपोल’ पोर्टल’, जिसे इंटरपोल की तर्ज पर किया तैयार, जानें कैसे करता है काम