राष्ट्रीय

छापेमारी में बरामद पैसों का क्या करती हैं CBI और ED, जब्त संपत्ति का कैसे होता है इस्तेमाल

Property Knowledge : ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग ने छापेमारी कर अलग-अलग जगह से करोड़ों रुपए, संपत्ति के कागजात और गहने जब्त किए है। बहुत कम लोगों को पता होता है कि जब्त किए गए पैसे कहां जाते हैं और इसका कहां पर इस्तेमाल होता है।

Oct 17, 2023 / 05:15 pm

Shaitan Prajapat

Property Knowledge

Ed CBI Seizes In The Raid Know Details : प्रवर्तन निदेशालय (ED) केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) और इनकम टैक्‍स विभाग की टीमें भ्रष्चाचार के मामलों में छापेमारी करती हैं। आए दिन ऐसी खबरें लगातार सामने आती रहती है आपने भी अखबारों और टीवी समाचारों में हजारों करोड़ की नोटों की गड्डियां और कई किलो सोने-चांदी के आभूषण जब्‍त होने की फोटो और वीडियो भी देखा होगा। इन छापों के मद्देनजर ये सवाल यह उठता है कि आखिर केंद्रीय एजेंसी द्वारा जब्त कि हुई इस नगद राशि का करती क्या है। बड़ी मात्रा में जब्‍त किया यह पैसा जाता कहां है और इस पर किसका अधिकार होता है।


2002 में लागू हुआ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट

मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट साल 2002 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्‍ट (PMLA) लागू किया गया था। उसके बाद से अब तक रिकॉर्ड के मुताबिक कुल 5,422 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें कई हाई प्रोफाइल लोगों का नाम भी सामने आया है। इन मामलों में छापेमारी करते हुए 1.04 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा संपत्ति अटैच की जा चुकी है। वहीं, अब तक कुल 400 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हालांकि, सभी को इसमें दोषी नहीं पाया गया है, अब तक केवल 25 लोगों को ही दोषी ठहराया गया है।

कैसे होती है कि जब्‍ती की कार्रवाई

छापेमारी के दौरान ईडी या सीबीआई नगद, सामग्री या प्रॉपर्टी की जब्ती करती है। इसके बाद उसका आंकलन किया जाता है। जब्त किए गए सामान की एक विस्तृत रिपोर्ट या पंचनामा बनाकर फाइल किया जाता है। पंचनामा और जब्‍त सामान की डिटेल पर जिस व्‍यक्ति पर छापेमारी की गई है, उसके हस्‍ताक्षर होते हैं। इसके अलावा दो गवाहों के भी हस्‍ताक्षर इस पंचनामे पर लिए जाते हैं। सामान या जेवरात पर किसी भी तरह का निशान हो तो ईडी उसे सील किए हुए लिफाफे में रखती है, जिससे उसे सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सके।

कहां जाती है जब्‍त की गई प्रॉपर्टी

नियमों के अनुसार ED की ओर से जब्‍त की गई संपत्ति को सरकार के वेयरहाउस में रखा जाता है। इसके अलावा कई बार जब्‍त किए गए पैसों को रिजर्व बैंक या फिर एसबीआई में सरकार के खाते में जमा कर दिया जाता है। इडी इन जब्‍त किए गए पैसों और संपत्तियों को अधिकतम 180 दिन तक अपने पास रख सकता है। छह महीने के दौरान उसे कोर्ट में इन संपत्तियों से जुड़े आरोपों को सिद्व करना होता है।

यह भी पढ़ें

Air Asia एयरलाइंस के CEO ने शर्टलेस होकर मीटिंग ली, आपत्तिजनक तस्वीर वायरल, मचा बवाल



…तो वापस लौटानी पड़ती है संपत्ति

नियमों के अनुसार कोर्ट में आरोप सही साबित होने पर संपत्ति सरकार के पास चली जाती है। मामला केंद्र सरकार से जुड़ा है तो पैसे को केंद्र सरकार के खाते में जमा होता है। वहीं, राज्‍यों से जुड़े मामले में जब्‍त रुपए को राज्‍य सरकार के खाते में जमा कराया जाता है। यदि ED इन आरोपों को साबित नहीं कर पाती है तो संपत्ति वापस उस व्‍यक्ति को दे दी जाती है, जिससे जब्‍त की गई थी।

यह भी पढ़ें

BSEB DElEd Result 2023: बिहार डीएलएड रिजल्ट 2023 घोषित, 84.11% छात्र पास, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक




Hindi News / National News / छापेमारी में बरामद पैसों का क्या करती हैं CBI और ED, जब्त संपत्ति का कैसे होता है इस्तेमाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.