scriptINDIA में क्या है ‘A’ का मतलब? Rahul Gandhi ने हड़बड़ाहट में कर दी बड़ी गलती, देखें वायरल वीडियो | What does 'A' mean in INDIA? Rahul Gandhi made a big mistake in a hurry, watch the viral video | Patrika News
राष्ट्रीय

INDIA में क्या है ‘A’ का मतलब? Rahul Gandhi ने हड़बड़ाहट में कर दी बड़ी गलती, देखें वायरल वीडियो

Rahul Gandhi: राहुल गांधी से छात्र ने एक और सवाल उठाया और पूछा, “भारत में ‘ए’ का क्या मतलब है? जिसका जवाब देने वह खुद उलझ गए।

नई दिल्लीSep 10, 2024 / 07:13 pm

Anish Shekhar

Rahul Gandhi Viral Video: विपक्ष के नेता राहुल गांधी, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर हैं, ने अपने स्वयं के INDIA ब्लॉक का फुल फॉर्म गलत लिख दिया, जिससे सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों में बहस छिड़ गई। वाशिंगटन डीसी के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में एक छात्र ने सवाल-जवाब सत्र के दौरान राहुल गांधी से पूछा, “क्या आप एनडीए के विकल्प के रूप में इंडी गठबंधन को देखते हैं?

हड़बराहट में कर बैठे गलती

इस सवाल का जवाब देते हुए गांधी ने कहा, “आप हमें इंडी गठबंधन नहीं कहते हैं; हम इंडिया गठबंधन हैं। भाजपा इसे फंसा रही है।” गांधी के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए छात्र ने एक और सवाल उठाया और पूछा, “भारत में ‘ए’ का क्या मतलब है? भारत में कोई डबल ए नहीं है। फिर इंडिया अलायंस कैसे हुआ?” छात्र के सवाल का जवाब देते हुए गांधी ने कहा कि ‘ए’ का मतलब एलायंस है। राहुल गांधी का जवाब सुनकर उनके बगल में बैठे एंकर भी मुस्कुराने लगते हैं।

बीजेपी ने ली चुटकी

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इंडिया अलायंस वाले वायरल वीडियो पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “विदेशी धरती पर एक छात्र ने तीसरी बार फेल हुए राहुल गांधी को यह सिखाया कि यह आई.एन.डी.आई. एलायंस है, आई.एन.डी.आई.ए. एलायंस नहीं। यह वीडियो दूसरे दरबारी पत्रकारों को भी देखना चाहिए, जो इसे आई.एन.डी.आई.ए. एलायंस/ब्लॉक कहने पर जोर देते हैं और मेरा मतलब सिर्फ राजदीप सरदेसाई से नहीं है।”

Hindi News / National News / INDIA में क्या है ‘A’ का मतलब? Rahul Gandhi ने हड़बड़ाहट में कर दी बड़ी गलती, देखें वायरल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो