प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी BJP केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जेजेपी (JJP) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनको बुला कौन रहा है? हरियाणा में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और एक नया रिकॉर्ड सेट करेगी। हरियाणा में हम सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चुनाव जीतेंगे।
BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी JJP जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के साथ जननायक जनता पार्टी गठबंधन नहीं करेगी और इसके साथ ही उन्होंने दावा कि आने वाले दिनों में पार्टी सबसे महत्वपूर्ण पार्टी होगी।
1 अक्टूबर को होगी वोटिंग बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है। प्रदेश में 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।