डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी से ईडी इसी मामले में सोमवार को पूछताछ करेगी। दिल्ली रवाना होने से पहले अभिषेक ने कहा कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। यही नहीं उन्होंने कहा कि आरोप तय हो जाते हैं तो सूली पर भी चढ़ जाऊंगा।
यह भी पढ़ेंः West Bengal By Election: टीएमसी ने शुरू की तैयारी, भवानीपुर में लगने लगे ममता बनर्जी के पोस्टर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ईडी के सामने पेश होने से पहले बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ये राजनीति दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा राजनीतिक बदला ले रही है।
हालांकि उन्होंने कहा कि वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, कोई केंद्रीय एजेंसी किसी भी अवैध लेन-देन में उनकी संलिप्तता को साबित कर दे, तो वह खुद को फांसी पर लटका लेंगे।
ममता बनर्जी ने भी केंद्र पर साधा निशाना इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने आरोप लगाया कि बंगाल विधानसभा चुनावों में बीजेपी को मिली हार का बदला लने के लिए कोयला घोटाला मामले में उनके भतीजे अभिषेक के खिलाफ जांच एजेंसियों का प्रयोग कर रही है।
यह भी पढ़ेँः West Bengal: शुभेंदु अधिकारी की बढ़ सकती है मुश्किल, बॉडीगार्ड मौत मामले में CID ने किया तलब पत्नी ने दिया कोरोना का हवाला
वहीं 1 सितंबर को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जताई।
वहीं 1 सितंबर को अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जताई।
रुजिरा ने जांच एजेंसी से अनुरोध किया था कि वे कोलकाता स्थित उनके आवास पर पहुंचकर पूछताछ करें। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सीबीआई ( CBI ) की एक टीम ने कोयला घोटाला मामले में रूजिरा से उनके आवास पर पूछताछ की थी।