scriptWest Bengal: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बंगाल जाएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, विशिष्ट लोगों से करेंगे मुलाकात | West Bengal RSS Chief Mohan Bhagwat will visit bengal for 3 days in November | Patrika News
राष्ट्रीय

West Bengal: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बंगाल जाएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, विशिष्ट लोगों से करेंगे मुलाकात

West Bengal आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 2019 के बाद बंगाल में छठा दौरा करेंगे। अपने दौरे पर भागवत ‘संगठन प्रमुख’ से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण बंगाल में दीर्घकालीन विकास से जुड़े मुद्दों पर मुख्य रूप से प्रदेश की युवा प्रतिभाओं, समाजसेवियों, वैज्ञानिकों और विभिन्न प्रतिभाओं से चर्चा करेंगे

Oct 17, 2021 / 02:41 pm

धीरज शर्मा

RSS Chief Mohan Bhagwat

RSS Chief Mohan Bhagwat

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी। इस चुनाव में हार के बाद से ही बीजेपी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। बंगाल में पार्टी के कई नेता टीएमसी में शामिल हो चुके हैं।
बंगाल में बीजेपी की कमजोर होती जमीन के बीच अब राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत बंगाल का दौरा करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद ये उनका पहला दौरा होगा।

यह भी पढ़ेँः West Bengal: दुर्गा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर बम से हमला, वाहनों में भी की गई तोड़फोड़
नवंबर के मध्य में करेंगे दौरा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अगले महीने पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। नवंबर के मध्य में मोहन भागवत का यह दौरा होगा।

वह 15 से 17 नवंबर तक बंगाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सांगठनिक बैठक के साथ ही भागवत विशिष्ट जनों से मुलाकात करेंगे।
यही नहीं अपने तीन दिवसीय दौरे पर भागवत संघ के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे।

अहम होगा भागवत का दौरा
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने टीएमसी को पराजित करने के लिए पूरी जान लगा दी थी, लेकिन बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब संघ प्रमुख का चुनाव में पराजय के बाद बंगाल दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
अपने दौरे पर भागवत ‘संगठन प्रमुख’ से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण बंगाल में दीर्घकालीन विकास से जुड़े मुद्दों पर मुख्य रूप से प्रदेश की युवा प्रतिभाओं, समाजसेवियों, वैज्ञानिकों और विभिन्न प्रतिभाओं से चर्चा करेंगे।
2025 तक संघ को मजबूत बनाना लक्ष्य
दरअसल आरएसएस प्रमुख 2025 तक बंगाल के हर ब्लॉक में कम से कम एक शाखा को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। वर्ष 2025 में संघ के सौ वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में देशभर के प्रत्येक ब्लाक में संघ ने कम से कम एक शाखा शुरू करने का लक्ष्य तय किया है।
यह भी पढ़ेँः West Bengal: बांग्लादेश में दुर्गा पंडाल में मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ पर BJP-TMC नाराज, PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग

2019 से अब तक 5 दौरे
बता दें कि अगस्त 2019 से शुरू होकर भागवत का बंगाल का यह छठा दौरा होने जा रहा है। अपनी पिछली यात्रा के दौरान, संघ प्रमुख ने आरएसएस कार्यकर्ताओं को मुस्लिम समुदाय और अल्पसंख्यकों से जुड़ने के लिए कहा जो राष्ट्रवाद में दृढ़ विश्वास रखते हैं।

Hindi News / National News / West Bengal: विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बंगाल जाएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत, विशिष्ट लोगों से करेंगे मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो