scriptWest Bengal: जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा – ‘कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, पार्टी लुप्त हो रही है’ | West Bengal:Forget Congress-mukt, we are now Congress 'lupt': JP Nadda | Patrika News
नई दिल्ली

West Bengal: जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा – ‘कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, पार्टी लुप्त हो रही है’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। आज उन्होंने बंगाल भाजपा की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक को संबोधित किया। राज्य कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा ‘लोकतांत्रिक तरीकों’ से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।

नई दिल्लीJun 08, 2022 / 06:43 pm

Archana Keshri

West Bengal: जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा - 'कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, पार्टी लुप्त हो रही है'

West Bengal: जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा – ‘कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, पार्टी लुप्त हो रही है’

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि देश अब ‘कांग्रेस मुक्त’ नहीं बल्कि ‘कांग्रेस लुप्त’ है। पश्चिम बंगाल में कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, नड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पास कोई सिद्धांत या नीतियां नहीं हैं, बल्कि केवल सिंडिकेट हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि बहुत जल्द, भाजपा ‘लोकतांत्रिक तरीकों’ से पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।
इस दौरान जे पी नड्डा ने कहा कि राजनीति में कभी भी कोई चीज ठहरी नहीं रहती है, जो आज है वो कल नहीं, जो कल है वो परसों नहीं रहती है। उन्होंने कहा, “देश में कांग्रेस पार्टी का वर्चस्व पिछले सालों से खत्म होता नजर आ रहा हैं। इनके शीर्ष नेताओं को बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी भाई बहन की पार्टी बन कर रह गई हैं। नड्डा ने स्पष्ट किया कि हमारी पार्टी ने यह कभी नहीं सोचा था कि हम कांग्रेस मुक्त हो जाएंगे । मुझे लग रहा है कि अगामी समय में यह पार्टी पूरी तरह से लुप्त हो जाएगी।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि 40 साल पहले मेरे कांग्रेसी साथी मिलते थे तो मुझे कहते थे कि नड्डा जी तुम राजनीति नहीं जानते, यह अवसर की बात है, आप गलत पार्टी में सही व्यक्ति हैं। आज मैं उनसे मिलता हूं तो पूछता हूं कि सही पार्टी में कौन है? उन्होंने आगे कहा कि देश में भाजपा को छोड़कर किसी भी राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ता हैं तो नेता नहीं है, नेता है तो नीयत नहीं है, अगर नीयत है तो नीति नहीं है। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नेता, नीति, नीयत, कार्यकर्ता और वातावरण है।

यह भी पढ़ें

विकास में ड्रोन की बढ़ती भूमिका, जल्द ही मौसम गुब्बारों की ले सकते हैं जगह

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, आज से 20 साल पहले कोई सोचता तक नहीं था कि बिहार से लालू यादव का राज जाएगा, लेकिन वहां राजद को नेस्तनाबूद करके BJP आई है और पूरी ताकत के साथ आई है। वैक्सीनेशन के समय ममता जी क्या कह रही थीं। मनरेगा का तीन साल से हिसाब नहीं दिया। 3 करोड़ 87 लाख का पेमेंट ही नहीं हुआ । यह राज्य चल रहा है। कैसा राज्य है। ममता जी भी तीन साल से भूल गईं क्या?” उन्होंने आगे कहा, “आने वाले समय में हम आंध्र प्रदेश में, तेलंगाना में और बहुत जल्द पश्चिम बंगाल में भी प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार बनाएंगे।”

यह भी पढ़ें

बिहार में धर्मांतरण कानून की नहीं जरूरत: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Hindi News / New Delhi / West Bengal: जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा – ‘कांग्रेस मुक्त तो छोड़ो, पार्टी लुप्त हो रही है’

ट्रेंडिंग वीडियो